200 करोड़ की ड्रग्स मिली नाइजीरियन ..?
200 करोड़ की ड्रग्स मिली: नाइजीरियन मकान के अंदर बना कर रहे थे मौत का सामान, पुलिस की गिरफ्त में आए तीन विदेशी
पुलिस ने यह कार्रवाई थीटा-दो सेक्टर से 16 मई की रात पकड़े गए नाइजीरियाई चिडी इजीअग्वा से रिमांड पर पूछताछ और निशानदेही पर की है। चिडी को एक बार फिर कोर्ट में पेश कर एक दिन की और पुलिस रिमांड ली गई है।
यहां से तीन नाइजीरियाई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थीटा-दो सेक्टर से 16 मई की रात पकड़े गए नाइजीरियाई चिडी इजीअग्वा से रिमांड पर पूछताछ और निशानदेही पर की है। चिडी को एक बार फिर कोर्ट में पेश कर एक दिन की और पुलिस रिमांड ली गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर दबिश दे रही है।
16 मई को स्वाट टीम ने थीटा-दो सेक्टर स्थित डिपो मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला मकान में चल रही फैक्टरी का खुलासा कर 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी। पुलिस ने यहां से दस नाइजीरियाई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से पहले चार आरोपियों को पांच दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसमें पता चला कि जेल भेजा गया चिडी के इशारे पर फैक्टरी का संचालन कर रहे थे। इस पर पुलिस ने चिडी को मंगलवार को एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की।