अवैध कोचिंग संस्थान किए जा रहे चिह्नित, खामियां दूर नहीं करेंगे तो किए जाएंगे सील
Delhi: अवैध कोचिंग संस्थान किए जा रहे चिह्नित, खामियां दूर नहीं करेंगे तो किए जाएंगे सील
एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों का ऑडिट कराने के बाद जिन कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई जाएंगी, उन्हें जल्द ठीक कराने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि सीमित समय के भीतर खामियां दूर नहीं हुईं को इन्हें सील किया जाएगा।
मुखर्जी नगर समेत पूरी दिल्ली में एमसीडी नए सिरे से कोचिंग संस्थानों को चिन्हित कर रही है। गली मोहल्ले व अन्य इलाकों में चल रहे कोचिंग सेंटरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। दिल्ली फायर सर्विस कोचिंग संस्थानों में आग से बचाव के इंतजामों का पता लगा रही है।
सेंटरों को चिन्हित करने के बाद अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों को नोटिस दिया जाएगा। मौजूदा समय में मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर, राजेन्द्र नगर, कालू सराय और जनकपुरी में चल रहे कोचिंग सेंटरों की जांच की जा रही है। हालांकि निगम के अधिकारियों के मुताबिक पूरी दिल्ली में कोचिंग सेंटरों का पता लगाया जा रहा है।
इसके लिए अलग-अलग हिस्से में अलग टीमें काम कर रही हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में करीब साढ़े तीन हजार कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। एमसीडी इसकी सटीक जानकारी इकट्ठा कर रही है। जहां बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर चलने का पता लगा है, उन इलाकों में कोचिंग सेंटरों में फायर एनओसी समेत आग से बचाव के साधनों की भी जांच की जा रही है।
खामियां दूर नहीं करेंगे तो सील किए जाएंगे
एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों का ऑडिट कराने के बाद जिन कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई जाएंगी, उन्हें जल्द ठीक कराने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि सीमित समय के भीतर खामियां दूर नहीं हुईं को इन्हें सील किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है।
मुखर्जी नगर में करीब 150 कोचिंग सेंटर
मुखर्जी नगर में करीब 150 कोचिंग सेंटर होने की बात सामने आई है, एमसीडी इनकी जांच कर रही है। करीब दो दिन में जांच पूरी होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस एमसीडी की जांच में साथ दे रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अब तक एमसीडी और फायर सर्विस विभाग के पास ऐसा कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं था कि दिल्ली में कितने कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।