ग्रेटर नोएडा : युवक ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं पहना; पुलिसकर्मी ने हथकड़ी लगाकर पीटा ..?
पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं पहना; पुलिसकर्मी ने हथकड़ी लगाकर पीटा
ईकोटेक तीन कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी से यह पूछना कि आपने हेलमेट क्यों नहीं लगाया है युवक को पड़ा भारी। पीड़ित युवक आयुष विश्वकर्मा को पुलिसकर्मियों ने पहले जड़े थप्पड़ फिर थाने में हथकड़ी लगाकर जमकर पीटा। उसके बाद भी पुलिसकर्मियों का मन नहीं भरा। युवक को शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया। कोतवाली परिसर में युवक पर गालियों की बौछार कर पुलिस ने अपमानित किया।