झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग, जिंदा जल गए 5 लोग, 7 अभी भी लापता ..!
झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग, जिंदा जल गए 5 लोग, 7 अभी भी लापता; रेस्क्यू में जुटी सेना
झांसी में सोमवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी आग से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सेना और फायर ब्रिगेड की टीम ने सात लोगों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचा लगी, जबकि सात अभी भी लापता हैं.
झांसी में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. सीपरी बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स के तीन बड़े शोरूमों में भीषण आग लग गई. आग से शोरूम के ऊपर रह रहे पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में एक इंश्योरेंस कंपनी की महिला अधिकारी भी शामिल है. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर सेना को बुलाना पड़ा. सेना की टीम जब घटनास्थल पहुंची तो फायर ब्रिगेड ने घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेक्स्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया. टीम ने सात लोगों का घर के अंदर से रेस्क्यू किया, जबकि पांच लोगों की डेडबॉडी मिली. सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती शोरूम के ऊपर रहे रहे परिवारों को सुरक्षित निकलाने की थी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर प्रयास कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. इसको देखते हुए सेना को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची सेना की एक टुकड़ी ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरू किया.
सेना और फायर ब्रिगेड ने 7 लोगों का किया रेस्क्यू
एसएसपी ने बताया कि सेना और फायर ब्रिगेड ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान एक महिला डेडबॉडी भी जली हुई अवस्था में मिली. रेस्क्यू कर बाहर लाए गए परिवार के लोगों ने बताया कि करीब आठ से 10 लोग अभी भी अंदर ही फंसे हुए हैं. सेना और फायर ब्रिगेड की टीम ने फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
शोरूम में कैसे लगी आग, की जाएगी जांच- SSP
आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि अंदर जाना मुश्किल हो गया था. एसएसपी ने बताया कि देर रात आग को काबू में करने के बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घर से अंदर से तीन और डेडबॉडी मिली हैं. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे किन कारणों से हुआ, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. शोरूम के मालिक ने फायर ब्रिगेड से एनओसी ली थी कि नहीं, यह भी जांच का विषय है.
7 लोग अभी भी लापता, फ्लैटों में तलाश कर रही टीम
वहीं आज सुबह सेना और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब घर के अंदर तलाशी अभियान चलाया तो एक डेडबॉडी और जली हुई अवस्था में मिली. बताया जा रहा है कि अभी भी सात लोग लापता हैं. सेना और फायर ब्रिगेड की टीम एक-एक कर सभी फ्लैटों में छानबीन कर रही है, जिससे पता चल सके कि ये लोग जिंदा बचे भी हैं या नहीं.