उत्तर भारत में ‘जल प्रलय’ …?
उत्तर भारत में ‘जल प्रलय’… उफान पर नदियां, हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन, कई लोगों की मौत
मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
देश के कई राज्यों में दो दिनों से मूसलाधार बारिश (Rain) हो रही है. मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ों तक बारिश के कारण लोगों पर आफत टूट पड़ी है. लगातार हो रही बारिश के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक करीब 20 लोगों को जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार (9 जुलाई) को कहा कि जुलाई के पहले आठ दिनों में हुई बारिश ने देशभर में बारिश की कमी की भरपाई की. मानसून के मौसम में अभी तक कुल 243.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. इस वजह से भयंकर जाम भी देखने को मिला.
हिमाचल के मंडी में उफान पर नदी
दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी
दिल्ली में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.
आईएमडी ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है. पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है. यहां कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ है. दिल्ली में बारिश के कारण एक 58 वर्षीय महिला की उसके फ्लैट की छत गिरने से मौत हो गई है.
सांसदों के घरों में घुसा पानी
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ. इसकी वजह से सांसद राम गोपाल यादव के घर में भी पानी घुस गया. भारी बारिश के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एलजी से बात की और अपडेट लिया है. गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के एलजी से भी बात की और अमरनाथ यात्रा के बारे में अपडेट लिया जो भारी बारिश के कारण निलंबित कर दी गई थी. इस बारिश के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी राज्यों में देखने को मिल रहा है.
पहाड़ी इलाकों पर टूटी आफत
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद नाथपा बांध से 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कांगड़ा में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. शिमला में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चाबा ब्रिज बह गया.
कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं हैं. बारिश के कारण मंडी में स्थित औट-बंजर का सालों पुराना पुल ढह गया. मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण उसमें पंचवक्त्र मंदिर भी डूब गया.
हिमाचल में भारी बारिश से पांच लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि शिमला जिले के कोठगढ़ इलाके में भूस्खलन से एक घर ढह गया. जिसमें परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. कुल्लु शहर में भी भूस्खलन से एक अस्थायी घर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई. एक अन्य हादसे में चंबा तहसील के कातियान में शनिवार रात भूस्खलन की चपेट में आकर एक व्यक्ति दब गया.
पर्यटकों से की ये अपील
कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि कल से पूरे जिले में जो भारी बारिश हो रही है उससे हमारी कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई सड़कें, मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग इस समय बंद हैं. जितने भी पर्यटक यहां पर हैं, उनसे हमारा अनुरोध है कि वो पुनर्स्थापना प्रक्रिया शुरू होने तक वहीं रहें. जो यहां घुमने के लिए आना चाहते हैं वो अभी अपनी यात्रा को स्थगित करें.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थित पंथयाल में टी-5 टनल के पास सड़क बह गई जिसके बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर में जीरो ब्रिज का दौरा किया और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की. जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया.
रेड अलर्ट जारी किया गया
आईएमडी ने नदियों और झरनों में जलस्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने की खबरें आने के बाद यह अलर्ट जारी किया. विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ, सांबा और निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बाढ़ या अचानक बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है. सभी संबंधित लोगों को अगले 24 घंटे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेहर क्षेत्र में भारी बारिश से अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सेवा का तंबू बह गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि हम जल्द से जल्द यात्रा को शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. चिनाब नदी अंतर्धारा को काट रही है जिसकी वजह से दरारें आई हैं. ये जैसे ही हमारी नोटिस में आया हमने लंगर अथॉरिटी को वहां से हटने के लिए कहा था. वह दूसरी जगह जाने की प्रक्रिया में हैं. वहां जितने भी लोग खाना खा रहे थे उनको बचा लिया गया है.
उत्तराखंड में आठ लोगों की मौत
कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 2.5 से 3 गुणा अधिक बारिश हुई है. राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सरकार ने लोगों से अपील है कि वे आवागमन सावधानी से करें क्योंकि भूस्खलन की संभावना है. 11-12 जुलाई के लिए कुमाऊं और उससे जुड़े इलाके जैसे गढ़वाल, चमोली इलाकों में बहुत भारी से भारी वर्षा की संभावना है.
उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान रविवार को भूस्खलन के कारण वाहन दुर्घटना और मकान गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीई को ये जानकारी दी. खराब मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश देते हुए लोगों को अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है. कई स्थानों पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गए हैं जिससे आम जन-जीवन के प्रभावित होने के साथ ही चारधाम यात्रा में भी रूकावट आ रही है.
उफान पर हैं नदियां
लगातार बारिश के कारण गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में तड़के केदारनाथ से लौट रही एक जीप भूस्खलन की चपेट में आकर अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालु डूब गए. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि गोताखोरों की मदद से हादसे का शिकार हुए तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य तीन की खोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में भी भारी बारिश
हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ के मोहाली में लगातार बारिश के कारण डेरा बस्सी शहर में हाउसिंग सोसाइटीज में जलभराव हुआ है. जलभराव के कारण वाहन पानी में डूब गए. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. डेरा बस्सी के गुलमोहर एक्सटेंशन में पानी भर गया है. एनडीआरएफ ने करीब 82-85 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
चंडीगढ़ आईएमडी के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने कहा कि कल सुबह 8 बजे से आज सुबह 8 बजे के बीच चंडीगढ़ में 302.2 एमएम रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. हरियाणा और पंजाब के लगभग हर जिले में बारिश हो रही है. अगले 24 घंटे में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है. इसके बाद बारिश की तीव्रता कम होगी. हरियाणा के पंचकुला के मोरनी हिल्स पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.
गुरुग्राम में भारी जलभराव, स्कूल बंद
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में काफी भारी मात्रा में बारिश हो रही है. बहुत ज्यादा बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ है. नागरिक प्राधिकरण की टीमें पानी को निकालने में लगी हुई हैं. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. इसके अलावा गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल (प्ले स्कूल आदि सहित) को 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है.
राजस्थान में छात्र की मौत