नोएडा का अनोखा पार्क ..! रोजाना लेजर शो से मिलेगा वेदों का ज्ञान …
नोएडा का अनोखा पार्क: रोजाना लेजर शो से मिलेगा वेदों का ज्ञान, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें
नोएडा के सेक्टर 78 में 12 एकड़ में बने इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले वेदवन पार्क परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है। पार्क आम लोगों के लिए बिल्कुल फ्री है। इस पार्क में प्रवेश के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। पार्क में ओपन जिमऔर खान पान के लिए रेस्तरां की व्यवस्था भी होगी।
नोएडा का अनोखा पार्क: रोजाना लेजर शो से मिलेगा वेदों का ज्ञान