नोएडा और ग्रेनो के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी ..!

 नोएडा और ग्रेनो के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, फिल्मी सिटी के अलावा यहां जलभराव की स्थिति

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी बैक फ्लो करने से नोएडा- ग्रेटर नोएडा पर स्थित एडवंट अंडरपास समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। प्राधिकरण की ओर से बैक फ्लो रोकने के उपाय किए गए। कई स्थानों से पानी निकालने के लिए पंप का प्रयोग किया गया।

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से 10.3 किलोमीटर पर स्थित एडवंट अंडरपास में पानी भर गया। यमुना का पानी बैक फ्लो करने से नालों के सहारे पानी आने लगा। सेक्टर-16ए फिल्म सिटी, सेक्टर-168 समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति रही। सेक्टर-137 में नाले की दीवार टूटने से सोसाइटियों और आसपास जलभराव हो गया। नोएडा के सेक्टर 167, 92, 150, 151, 168, 93 151ए, 137, 135 में बाढ़ के कारण जलभराव की स्थिति है।

फॉर्म हाऊसों में भी पानी भरा
यमुना के डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाऊसों तक भी पानी पहुंच गया। बुधवार देर रात और बृहस्पतिवार को बाढ़ का पानी आने से इसके संचालक वहां से हटने लगे। डूब क्षेत्र में बने इन फॉर्म हाउसों को तोड़ने के लिए प्राधिकरण कई माह से मशक्कत कर रहा है। लेकिन अभी तक करीब 130 फॉर्म हाउस ही तोड़ पाया है।
पुश्ता में दरार आने की वीडियो वायरल
बृहस्पतिवार को पानी के दबाव की वजह से पुश्ते की जमीन में दरार आने की एक विडियो वायरल हो गई। विडियो में दिखाया गया कि पानी आने के बाद यहां दबाव बढ़ा है। ऐसे में जमीन में काफी दूरी तक दरार आ गई है। हालांकि सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *