सभ्यता का चीरहरण, संस्कृति का पाताल-पतन’, मणिपुर की घटना ….
‘सभ्यता का चीरहरण, संस्कृति का पाताल-पतन’, मणिपुर की घटना पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
मणिपुर दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर हैवानियत का वीडियो आने के बाद पूरा देश गुस्से में है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मणिपुर की घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जयंत चौधरी ने जताई नाराजगी
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी मणिपुर की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. जयंत चौधरी ने कहा, “मणिपुर का वीडियो भयावह और बेरोकटोक सांप्रदायिक हिंसा से संकेत मिलता है कि इंटरनेट शटडाउन का आदेश जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने और प्रबंधित करने के बजाय विफलताओं से उत्पन्न राजनीतिक नतीजों को प्रबंधित करने के लिए दिया गया था!”
आपको बता दें कि मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से नस्लीय हिंसा जारी है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं. उनके नस्लीय संघर्ष की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं और राज्य सरकार के शेल्टर होम में रहने के लिए बाध्य हैं. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. जिसमे महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ उनको कहीं लेकर जाती हुई दिख रही है. इस भीड़ में उनको ले जा रहे कई शख्स उनके निजी अंगो को छू रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग अब मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.