दिल्ली पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत से सनसनी …!
दिल्ली पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत से सनसनी, शाम को हुआ था मेडिकल टेस्ट, सुबह नहीं बची जान
दिल्ली के पुलिस स्टेशन में एक युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने बवाल काटा है. उनका कहना है कि पुलिस ने ये हत्या की है. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस स्टेशन में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया गया है कि शेख सहादत नाम के इस युवक के ऊपर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी उम्र 36 साल है और वह जहांगीरपुरी का निवासी है. पुलिस ने शेख को शनिवार को गिरफ्तार किया था और वह 1 दिन की पुलिस रिमांड पर था.
आरोपी को शनिवार शाम को किया गया था लॉकअप में बंद
अधिकारी का कहना है कि शेख को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था और मामले की जांच के लिए एक दिन की रिमांड मिली थी. वहीं, अन्य गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पुलिस का कहना है कि प्रक्रिया के मुताबिक, शनिवार शाम को आरोपी की मेडिकल जांच करवाई गई थी. इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां लॉकअप में बंद कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने देखा कि आरोपी शेख ठीक से सांस नहीं ले पा रहा है, जिसके बाद उसने ड्यूटी ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से जानकारी दी और फिर उसे मेडिकल जांच के लिए बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया.
परिजनों का आरोप, शेख की हुई हत्या
मामले को लेकर डीसीपी जितेंद्र मीणा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शेख की हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.