ग्रेटर नोएडा के बार में परोसी जा रही हरियाणा की शराब, 4 गिरफ्तार ?
बार में दूसरे राज्य की पिलाई जा रही थी शराब ..
आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 4 को किया गिरफ्तार …
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब और ओवर रेटिंग को लेकर कार्रवाई कर रहा है। जिसको लेकर आबकारी विभाग समय समय पर शराब विक्रताओं को लगातार सचेत भी करता रहता है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जोकि अन्य राज्य की शराब को अवैध रूप से अपने राज्य में लाकर पिला रहे थे।
आबकारी विभाग गोपनीय सूचना मिली कि ग्रेनो वैसे एक बार में अवैध रूप से दूसरे राज्य की शराब लाकर ग्राहकों को परोसी जा रही है। इसकी सूचना के बाद आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र -4 अभिनव शाही,आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द ,आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल द्वारा थाना बिसरख में गौर सिटी के एंबार्क प्लाजा स्थित स्काईबार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में छापेमारी की।
इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने बार मे हरियाणा राज्य की शराब पिला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक व वर्कर व अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत पुष्पराज, अमित, नरेश व सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। जबकि आरोपी फरार हो गया।
इस छापेमारी के दौरान बार से रेड लेबल, टीचर्स हाइलैंड्स क्रीम, बेलेंटाइन बकार्डी व मंकी शोल्डर के कुल 8 बोतल व जेम्सन सिमरन ऑफ के खाली बोतल बरामद की गई। यह सभी सभी हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए थी।
……………….
ग्रेटर नोएडा के बार में परोसी जा रही हरियाणा की शराब, 4 गिरफ्तार
आबकारी विभाग की टीम ने गौर सिटी के पार्क प्लाजा स्थित स्काई बार में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया।
नोएडा सर्किल-4 के आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने बताया कि वे आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल गौरव चंद वह अन्य कर्मियों के साथ अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि थाना बिसरख क्षेत्र के सिटी पार्क प्लाजा स्थित स्काईबार रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से हरियाणा की शराब पिलाई जा रही है।
सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने स्काई बार रेस्टोरेंट में छापा मारा तो वहां कई लोग शराब और बीयर पीते हुए मिले। रेस्टोरेंट के संचालक ने उन्हें एफ एल 11 ऑकेजनल बार लाइसेंस दिखाया। काउंटर के पीछे बने कमरे की तलाशी में हरियाणा राज्य की जॉनी वॉकर, रेड लेबल, टीचर्स हाइलैंड्स, वैलेंटाइन, बकार्डी व वोदका, मंकी शोल्डर शराब की बंद व खाली बोतल मिले। इसके अलावा तीन पेटी कोरोना एक्स्ट्रा बियर के भी बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान रेस्टोरेंट का मैनेजर बजरंगी मौके से फरार हो गया।