युवा मतदाता तय करेंगे इंदौर की सरकार… 52.35 प्रतिशत है हिस्सेदारी

युवा मतदाता तय करेंगे इंदौर की सरकार… 52.35 प्रतिशत है हिस्सेदारी

– युवाओं की संख्या महू और सांवेर विधानसभा में सबसे ज्यादा

युवा मतदाता तय करेंगे इंदौर की सरकार… 52.35 प्रतिशत है हिस्सेदारी
इंदौर. निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से स्पष्ट है कि इंदौर एक दौर होने के साथ युवाओं का जिला भी है। 27.62 लाख में से 14.46 लाख मतदाता 18 से 39 साल के हैं। इनका प्रतिशत 52.35 है। सबसे ज्यादा युवा महू और सांवेर विधानसभा में हैं। तीसरे नंबर पर राऊ विधानसभा है।
मतदाता सूची 4 अक्टूबर को जारी की गई। आचार संहिता लागू होने से पहले छूटे मतदाता आवेदन कर सकते हैं, लेकिन नाम काटने व संशोधित करने का समय चला गया। आमतौर पर देखा गया है कि अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में ज्यादा बदलाव नहीं आता है। इस हिसाब से जिले की 9 विधानसभाओं में 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता हैं। इनमें युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है और ये ही इंदौर के जनप्रतिनिधियों का भविष्य तय करेंगे। 60 साल से अधिक आयु के तीन लाख 51 हजार 597 मतदाता है, जो 12.73 फीसदी हैं।
युवाओं का डाटा विधानसभा – (18 से 19 वर्ष) – (20 से 29 वर्ष) – (30 से 39 वर्ष)\\
देपालपुर – 9596 – 62803 – 66840
एक नंबर – 11285 – 80231- 100116
दो नंबर – 10288- 70289 – 98496
तीन नंबर – 6502 – 38288 – 49459चार नंबर – 7697 – 48059 -58867
पांच नंबर – 13102 – 88257 -111467
महू – 11987 – 68872 – 77169
राऊ – 12440 – 79297 – 97212
सांवेर – 11121 – 73979 – 82448 

विधानसभा – युवा मतदाता – कुल मतदाता – प्रतिशत
देपालपुर – 1,39,239 – 2,67,360 – 52.07
एक नंबर – 1,91,632 – 3,63,805 – 52.67

दो नंबर – 1,79,073 – 3,48,806 – 51.34
तीन नंबर – 94249 – 1,88,246 – 50.06
चार नंबर – 1,14,623 – 2,40,754 – 47.61
पांच नंबर – 2,12,826 – 4,13,447 – 51.48
महू – 1,58,028 – 2,81,856 – 56.01
राऊ – 1,88,949 – 3,55,844 – 53.09
सांवेर – 1,67,548 – 3,02,389 – 55.41
जिले में मतदाताओं का प्रतिशत
युवा (18 से 39) – 52.35
अधेड़ (40 से 59) – 34.92
बुजुर्ग (60 वर्ष से अधिक) – 12.73

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *