देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा ग्रेटर नोएडा ?

देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा ग्रेनो, नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन से येलो जोन में पहुंचा

एनसीआर के सभी शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है, लेकिन उसके बाद भी ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। ग्रेनो के एक्यूआई में ज्यादा गिरावट नहीं आई है और अभी भी ऑरेंज जोन में बना हुआ है। वहीं नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन से येलो जोन में पहुंच गया है।

रविवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 249 रहा हैं। जबकि शनिवार को एक्यूआई 292 रहा था। ग्रेटर नोएडा एक बार फिर एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बना है। वहीं नोएडा का एक्यूआई घटकर 250 से 147 पहुंच गया है। जो येलो जोन में हैं। वहीं रविवार होने के कारण जिम्मेदारी अधिकारी क्षेत्र से गायब दिखे। जगह-जगह आगजनी और धूल उड़ती रही, लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया गया। जिस कारण ग्रेटर नोएडा के वायु प्रदूषण में ज्यादा सुधार नहीं दिखा।

एनसीआर में इन शहरों की हवा सबसे प्रदूषित
एनसीआर में ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम के बाद दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित रही। दिल्ली के पांच इलाकों में हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। इसमें शादीपुर में एक्यूआई 260, मुंडका में 252, वजीरपुर में 241, बवाना में 226 व रोहिणी में 205 दर्ज किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू होने के तीन दिन बाद हवा खराब श्रेणी से निकलकर मध्य श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, शनिवार के मुकाबले एक दिन में 52 सूचकांक गिरावट दर्ज की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *