ग्वालियर : जिले के अब 276 अति संवेदनशील मतदान केंद्र !

विधानसभा चुनाव 2023:जिले के अब 276 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, इन पर तैनात रहेगी बीएसएफ, शेष पर एसएएफ-पुलिस जवान

मतदान सामग्री वितरण के लिए एमएलबी कॉलेज के मैदान में तैयार हुआ पंडाल। यहां 16 नवंबर को चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा।

ग्वालियर जिले की छह विधानसभा के 276 अति संवेदनशील केंद्रों पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान तैनात किए जाएंगे। इन केंद्रों पर बीएसएफ का हाफ सेक्शन यानि कि पांच हथियार बंद जवान तैनात किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर जिले 485 मतदान केंद्र संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए थे, लेकिन अब केंद्रों की संख्या घटाकर 276 कर दी गई है। शेष बचे 209 मतदान केंद्रों पर एसएएफ व जिला बल तैनात किया जाएगा।

सभी 276 मतदान केंद्रों को पुलिस ने निगरानी में ले लिया है। जिले सभी विधानसभा में 1662 मतदान केंद्रों में से सबसे अधिक 319 मतदान केंद्र ग्वालियर पूर्व में और सबसे कम मतदान केंद्र ग्वालियर दक्षिण विधानसभा 249 हैं। संवेदन शील केंद्रों की स्थिति भी यही हैं। ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक 54 व सबसे कम 37 दक्षिण विधानसभा में हैं। ग्रामीण विधानसभा में संवेदनशील केंद्रों की संख्या 53 हैं।

32 कंपनी मांगी, 17 मिलीं

विधानसभा चुनाव के लिए ग्वालियर पुलिस की ओर से 32 कंपनियों की मांग की गई थी, लेकिन शुरू में 16 कंपनी बीएसएफ की दी गई थी। मुख्यालय के अफसरों की स्थिति से अवगत कराए जाने पर एसएएफ की एक कंपनी आ गई है। इस प्रकार कुल 17 कंपनी मिली।

विधानसभा सामग्री वितरण और वापसी की रिहर्सल आज

पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के वितरण और वापसी के काम की रिहर्सल 15 नवंबर को सुबह 11 बजे एमएलबी कॉलेज में होगी। वहीं चुनाव प्रचार थमने के तत्काल बाद ऐसे लोगों को जिले की सीमा छोड़नी होगी जो जिले के वोटर नहीं हैं। इसको लेकर कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे लोगों को 15 नवंबर की शाम 6 बजे से पहले सीमा के बाहर जाना होगा, जो होटल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन ठहरते हैं। प्रचार थमने के बाद पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

16 कं‌पनी बीएसएफ, एक एसएएफ की आई मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए शहर में बीएसएफ की 16 कंपनियों ने शहर में आमद दे दी है। एक कंपनी एसएएफ की भी अतिरिक्त भेजी गई है। एसएएफ की तीन अौर कंपनियां आने की संभावना है। सामान्य मतदान केंद्रों पर एक-एक जवान तैनात रहेगा।

वोटर पर्ची के साथ फोटो आईडी जरूरी

घरों में चुनाव आयोग और प्रत्याशियों द्वारा तैयार वोटर पर्चियां पहुंच गई हैं। इस बार वोट डालते वक्त ये पर्चियां सिर्फ आपकी डिटेल बताने में मदद करेंगी। वोट डालने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 12 फोटो पहचान पत्र के रूप में मान्य किए हैं। इनमें वोटर, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, किसी कंपनी का पहचान पत्र, बैंक, डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक, पेनकार्ड, आरजीआई, एनपीआर द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल है।

एसएएफ पहुंचीं 317 बसें आज 64 और पहुंचेगी

मतदान खत्म होने के 48 और 72 घंटे पहले तय गाइड लाइन पर चर्चा के लिए अफसरों ने प्रेक्षक संग बैठक की। बैठक में बताया गया कि चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद सिर्फ डोर-टू-डोर जनसंपर्क की मंजूरी रहेगी। इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सभी प्रेक्षक मौजूद रहे। प्रेक्षकों ने कहा कि जिन पोलिंग पर वोटर अधिक हैं वहां सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाएं। ऐसे स्थानों पर मोबाइल पुलिस वाहन भी तैनात रखा जाए। कलेक्टर ने बताया कि बुधवार से प्रत्याशियों के वाहन की लिमिट व उनमें बैठने वाले सदस्यों की संख्या भी तय रहेगी।

परिवहन विभाग ने 317 बसें अधिग्रहित कर मंगलवार को एसएएफ ग्राउंड पर पहुंची दीं। बाकी रहे 64 वाहन बुधवार को पहुंचेंगे। सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिए गए हैं। इनमें से ग्रामीण, डबरा और भितरवार की पोलिंग पार्टी लेकर रवाना होने वाली 181 बसों को बुधवार रात तक एमएलबी कॉलेज पहुंचा दिया जाएगा। बाकी बसें इसके बाद कॉलेज परिसर पहुंचेंगी। उक्त बसें 17 नवंबर की रात तक अधिग्रहित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *