प्राइवेट कॉलेजों को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब विज्ञापन जारी करना होगा

प्राइवेट कॉलेजों को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब विज्ञापन जारी करना होगा

उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में संबद्धता के दौरान आरोप लगाए गए थे कि कुछ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की गई हैं और उन्हें संबद्धता दे दी गई है। इसको लेकर कार्यपरिषद सदस्यों ने धरना भी दिया था और प्राइवेट कॉलेजों पदस्थ शिक्षकों के वेतन के बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड दिए जाने का प्रस्ताव कार्यपरिषद द्वारा मंजूर किया गया था और इसी शर्त पर संबद्धता दी गई थी कि कॉलेज 31 जुलाई तक यह दस्तावेज जमा करा दें, लेकिन ज्यादातर कॉलेजों ने यह दस्तावेज जमा नहीं कराए और जेयू की ओर से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसलिए इस बार जेयू द्वारा शिक्षकों की भर्ती के मामले में प्रक्रिया अभी से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। जेयू के रजिस्ट्रार की ओर जारी पत्र में लिखा गया है कि नए सत्र 2024-25 प्रारंभ होने से पूर्व परिनियम 28/17 के तहत प्राचार्य, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ की नियुक्तियों संबंधी विज्ञापन की मूल प्रति के साथ यूनिवर्सिटी में 20 दिसंबर तक आवेदन दें। यदि कॉलेज द्वारा निर्धारित समय पर यह नियुक्तियां नहीं कराई गईं तो आगामी सत्र में कॉलेज की संबद्धता पर विचार नहीं किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज की ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *