विजिलेंस की रिपोर्ट- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं !

विजिलेंस की रिपोर्ट- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं:BJP बोली- केजरीवाल इसके व्यापारी; LG ने कहा- CBI जांच करवाएं
विजिलेंस की रिपोर्ट आने के बाद मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर नकली दवाओं का कारोबार करने का आरोप लगाया है।

विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने की बात कही है। इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को जांच कराने का निर्देश दिया है। ये भी कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराएं।

मामले पर भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें आरोप लगाए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नकली दवाओं के व्यापारी है। उनका सब कुछ नकली है। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP के नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ये पार्टी पैसे की भूखी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को चिट्‌ठी लिखकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को चिट्‌ठी लिखकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है।

पहले पढ़ें वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी के नाम चिट्‌ठी में क्या लिखा…
उपराज्यपाल वीके ​​​​​​सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्‌ठी में कहा है कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है। उन्होंने दवाओं की खरीद में किए जा रहे खर्च पर चिंता जताई और दावा किया दूसरे राज्यों के सप्लायर और मैन्युफैक्सरर भी इस धांधली में शामिल हैं।

सक्सेना ने विजिलेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकारी लैबोरेटरी में जो 43 सैंपल भेजे गए थे, उनमें से तीन सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, जबकि 12 रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट लैब को जो 43 सैंपल दिए गए थे, उनमें से पांच सैंपल क्वालिटी पर खरे नहीं उतरे।

उपराज्यपाल ने चिट्‌ठी में लिखा है कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है।
उपराज्यपाल ने चिट्‌ठी में लिखा है कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है।

ये पांच ड्रग्स सरकारी और प्राइवेट लैबोरेटरी में फेल हुईं
​​​​​​​एमलोडिपाइन, लेवेटिरासीटम, पैंटोप्राजोल, सेफ्लैक्सीन और डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं सरकारी और प्राइवेट दोनों लैबोरेटरीज में फेल हो गई है। चंडीगढ़ की एक सरकारी लैब में 11 और सैंपल पेंडिंग पड़े हैं। वहीं, विजिलेंस डिपार्टमेंट का कहना है कि क्योंकि 10% सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, इसलिए सैंपलिंग स्कोप बढ़ाया जाएगा।

मनोज तिवारी बोले- AAP सरकार के आने से दिल्ली के लोगों की उम्र कम हुई
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज ने कहा कि केजरीवाल वो मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो सबसे कम समय में भ्रष्टाचार में नाम कमा लेता है। दिल्ली के लोग अपनी उम्र 12 साल कम कर चुके हैं। केजरीवाल ने 24 नवंबर 2012 को ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब कोई नेता ED, CBI के समन का सम्मान नहीं करता। यहां ED केजरीवाल को तीसरा समन दे चुकी है, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे। उनका सब कुछ नकली ही नकली है, नकली व्यक्तित्व, नकली दवाएं। असली है तो बस भ्रष्टाचार और दिल्ली का प्रदूषण।

मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के लोगों नकली दवाएं देने का आरोप लगाया है।
मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के लोगों नकली दवाएं देने का आरोप लगाया है।

मनोज बोले- सरकार का नकलीपन जनता को दिखाएंगे
मनोज ने कहा कि ये किसी भी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को जनता से रोकना चाहते हैं। दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं है। ये लोग जनता के शत्रु बने हुए हैं। हम दिल्ली की व्यवस्थाओं को लेकर छठ समितियों, मंदिर समितियों, रामलीला समितियों के पास जाएंगे। हमें दिल्ली को बचाना है। दिल्ली की असली सरकार का नकलीपन जनता को दिखाना है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- AAP को पैसे की भूख है
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। किसी किसी के लिए कहा जाता है कि वो जो बोलते हैं, हो जाता है। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। वो गिरफ्तार हो गए।

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं, गिरफ्तार करके दिखाओ। सिसोदिया भी गिरफ्तार हो गए। अगर इन्होंने नकली दवाइयां दी हैं तो बख्शे नहीं जाएंगे। दिल्ली की जनता की जान की कीमत क्या लगाएंगे। आम आदमी पार्टी को पैसे की भूख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *