संस्कृति और आधुनिकता का अनोखा मेल … अयोध्या धाम’ रेलवे स्टेशन, देखें शानदार तस्वीरें
संस्कृति और आधुनिकता का अनोखा मेल, किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है ‘अयोध्या धाम’ रेलवे स्टेशन, देखें शानदार तस्वीरें
Ayodhya Dham Railway Station: जनवरी में राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशवासियों को पीएम मोदी खास तोहफा दे रहे हैं. इसके तहत अयोध्या को नए रेलवे स्टेशन की भी सौगात मिली है.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं लगता है. इस रेलवे स्टेशन को कुल तीन चरण में विकसित किया जा रहा है, जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है.
इसका पुननिर्माण 240 करोड़ रुपये में हो रहा है . नए रेलवे स्टेशन को कुल तीन मंजिला बनाया जा रहा है. आधुनिक फैसिलिटी के साथ ही आपको इस रेलवे स्टेशन में संस्कृति और श्री राम मंदिर की छवि भी दिखाई देगी.
रेलवे स्टेशन स्टेशन के बाहर के मुख्य हिस्से को शाही मुकुट के रूप में बनाया गया है. इसमें भगवान राम का प्रतीकात्मक डिजाइन और धनुष भी बना है.
इस रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, बच्चों की देखभाल के लिए रूम, क्लॉक रूम आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं.
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लिफ्ट, एस्केलेटर, सैलानियों के लिए सूचना केंद्र, टैक्सी वे जैसी कई जरूरी सुविधाएं भी मौजूद हऐ. अयोध्या के रेलवे स्टेशन को रोजाना 1 लाख यात्रियों को हैंडल करने के हिसाब से विकसित किया जा रहा है.