PM मोदी के करीबी IAS गुप्ता संभालेंगे भजनलाल का CMO ?

PM मोदी के करीबी IAS गुप्ता संभालेंगे भजनलाल का CMO, गुजरात से आएंगे राजस्थान, केंद्र ने दी मंजूरी
Jaipur: दिल्ली के बाद अब राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के लिए एक और बड़े अफसर को गुजरात से बुलाया जा रहा है। गुजरात में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीएस जेपी गुप्ता अब राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीएमओ संभालेंगे। उन्हें 15 जनवरी को गुजरात से राजस्थान में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया जाएगा।

जेपी गुप्ता और मुख्य सचिव सुधांश पंत एक ही बैच के आईएएस अधिकारी हैं। गुप्ता फिलहाल गुजरात में वित्त विभाग की कमान संभाल रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री का बेहद नजदीकी अफसर माना जाता है। मूल रूप से दौसा के रहने वाले गुप्ता के राजस्थान आने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। कयास तो यह भी था कि गुप्ता को वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्ता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ऑफिस ही संभालेंगे।

संदेश नायक भी आ सकते हैं 
जेपी गुप्ता के अलावा सीएमओ में अभी कई और आईएएस अफसरों की तैनाती होनी है। इनमें संदेश नायक का नाम भी शामिल है। फिलहाल नायक राजफैड में एमडी के पद पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *