अजमेर: नसीराबाद में कूड़ा बीनने गई दो नाबालिगों के साथ रेप की कोशिश
नसीराबाद: देश में दुराचार (Rape) के प्रकरणों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते समाज कंटकों के विरुद्ध लोगों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है लेकिन समाज ऐसे अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
टोंक की दर्दनाक घटना के बाद नसीराबाद राजकीय महाविद्यालय के पीछे घनी झाड़ियों में दो नाबालिगों के साथ अश्लील हरकतें करके दुराचार करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी नाबालिगों द्वारा चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
कूड़ा बीनने गईं थी दोनों बच्चियां
पीड़ित नाबालिगों के पिता ने सदर पुलिस थाना नसीराबाद को रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्रियां राजकीय महाविद्यालय के पास कचरा बीनने का कार्य कर रही थीं और झाड़ियों में पेशाब करने गईं थी. तभी दो युवक उनके पास पहुंच गए और दोनों बच्चियों को दबोच कर अश्लील हरकतें करके दुराचार का प्रयास किया.
दोनों बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों नसीराबाद बडी मंडी निवासी फारूक और भवानीखेडा निवासी विनोद को गिरफ्तार करके पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी और पीड़ित नाबालिगों की मेडिकल जांच कराई गई.
क्या है पुलिस का कहना
कैलाश विश्नोई सर्किल इंस्पेक्टर सदर पुलिस थाना नसीराबाद ने कहा कि दो नाबालिग बच्चियां राजकीय महाविद्यालय के निकट कचरा बीन रही थीं. तभी दो युवकों ने उन्हें पकड़कर अश्लील हरकतें की और दुराचार के कुकृत्य को अंजाम देते, इससे पूर्व ही राहगीरों ने दोनों बच्चियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सजगता दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. इन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई आरंभ कर दी गई है.