ग्वालियर : मेला में टूटा वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड ?

मेला में टूटा वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड
इस बार सर्वाधिक 22 हजार 781 वाहन बिके, बाकी छह दिन में आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंचने की संभावना
मेले में आरटीओ कार्यालय में गाड़ी का सत्यापन करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
मेले में आरटीओ कार्यालय में गाड़ी का सत्यापन करते अधिकारी।

वहीं इस साल अब तक 22,781 दो व चार पहिया वाहनों की बिक्री मेले में हो चुकी है। इनमें दो पहिया 11,041 तो 11740 कार शामिल हैं। इस बार मेले में दो पहिया से ज्यादा अब तक चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं मेले के समापन को अभी 6 दिन शेष है। इससे इस बार वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हो सकती है। यह आंकड़ा 30 हजार के पार जा सकता है।

पहली बार मेले में दो पहिया से ज्यादा चार पहिया वाहन बिके, दोपहिया 11,041 तो चार पहिया वाहन 11,740

22 हजार वाहनों का सत्यापन: ग्वालियर आरटीओ एचके सिंह का कहना है कि अब तक 22 हजार से अधिक वाहनों का सत्यापन हो चुका है। समापन की तारीख नजदीक आते ही वाहनों के सत्यापन की संख्या बढ़ी है।

मेले में अब तक 101 कार 2.70 करोड़ रुपए तक की बिकीं
मेले में महंगी कार भी इस बार जमकर बिकी हैं। मेले में 50 लाख रुपए से लेकर 2.70 करोड़ रुपए तक की 101 कार अब तक बिक चुकी हैं। इन कारों को खरीदने में सबसे आगे इंदौरी हैं। इसके बाद भोपाल व ग्वालियर का नंबर आता है। मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% की छूट मिल रही है। इससे लोग इस बार महंगी कारों को बीते वर्ष से ज्यादा खरीद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *