चुनाव में खुद उतरना चाहते थे धनंजय सिंह ?

चुनाव में खुद उतरना चाहते थे धनंजय सिंह, अखिलेश यादव से भी की थी बात
लोकसभा चुनाव 2024 में धनंजय सिंह खुद मैदान में उतरना चाहते थे और वो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में इसीलिए ही शामिल हुए थे कि शायद बीजेपी जौनपुर की सीट उनके लिए छोड़ दे. साथ ही टिकट की जुगाड़ में वो अखिलेश यादव से भी मिले थे लेकिन बात नहीं बनी.
चुनाव में खुद उतरना चाहते थे धनंजय सिंह, अखिलेश यादव से भी की थी बात

धनंजय सिंह

जेल से छूटेने के बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. फिलहाल अब धनंजय सिंह जौनपुर में हैं. उनकी पत्नी श्रीकला सिंह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से चुनाव लड़ रही है. जेल से छूटने के बाद बाहुबली नेता धनंजय सिंह कैंचीधाम पहुंचे थे, नीब करौरी बाबा का दर्शन किया और फिर हनुमान जी की पूजा की, साथ ही महादेव की आरती भी की थी. बता दें, पूर्व सांसद धनंजय सिंह अब जौनपुर में हैं. इस बार वो चुनाव लड़ने नहीं लड़ाने के रोल में हैं.

जौनपुर से कौन-कौन उम्मीदवार

बीजेपी पिछली चुनाव जौनपुर से हार गई थी. तब बीएसपी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन था. बीएसपी ने बीजेपी को हरा दिया था. इस बार बीजेपी पार्टी ने कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है. दूसरी तरफ जौनपुर से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है. बता दें, जौनपुर में पांच बड़े वोट बैंक हैं. दलित, मुस्लिम, यादव, ब्राह्मण और ठाकुर . धनंजय सिंह और कृपा शंकर सिंह दोनों ठाकुर बिरादरी के हैं. यहां समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.

साल 2009 में धनंजय सिंह बीएसपी से सांसद बने थे. उसके बाद से वो हर चुनाव हारते रहे हैं. यूपी में ज्यादातर सीटों पर इंडिया गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला है. लेकिन धनंजय सिंह की वजह से जौनपुर में मामला त्रिकोणीय हो गया है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान कहा था कि सुगंधित इत्र और अच्छे मित्र किस्मत वालों को मिलते हैं. पता नहीं जौनपुर के वोटर इस चुनाव में किस उम्मीदवार को अपना मित्र बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *