नोएडा में अवैध निर्माण हटाने गई टीम लौटी बैरंग !

नोएडा में अवैध निर्माण हटाने गई टीम लौटी बैरंग:किसानों ने जमकर किया विरोध, सर्फाबाद में 290 वर्गमीटर जमीन करानी थी खाली

सर्फाबाद में भूखंड से अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी प्राधिकरण। - Dainik Bhaskar

सर्फाबाद में भूखंड से अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी प्राधिकरण।

नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओं अभियान लगातार जारी है। इस दौरान बुधवार को सर्किल-5 की टीम जेसीबी के साथ सर्फाबाद पहुंची। यहां खसरा संख्या 160 पर अवैध निर्माण था। जिसको हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम वहां पहुंची। इसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन और अन्य संगठनों को लगी। जिसके बाद वो वहां पहुंच गए। किसानों ने प्राधिकरण टीम का विरोध किया। कहा सुनी और नोकझोंक के बाद प्राधिकरण की टीम वापस लौटना पड़ा।

प्राधिकरण कर्मियों के साथ नोंक झोंक करते किसान संगठन
प्राधिकरण कर्मियों के साथ नोंक झोंक करते किसान संगठन

3 जेसीबी और 50 कर्मी वापस लौटे

दरअसल प्राधिकरण द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक प्राधिकरण करीब 2 लाख वर्गमीटर के आसपास जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। इस जमीन की कीमत करीब 600 करोड़ के आसपास है। इसी क्रम में बुधवार को भी तीन जेसीबी और 50 कर्मियों के साथ टीम नोएडा सर्फाबाद पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण की पुलिस मौजूद थी। अवैध निर्माण हटाने के लिए जैसे ही प्राधिकरण ने जेसीबी चलाया। उसी समय किसान संगठन वहां पहुंच गए।

सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय
सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

किसानों ने कहा हाइपावर कमेटी में है फैसला

किसानों ने आरोप लगाया कि ये जमीन आबादी की जमीन है। और आबादी निपटारा का मामला हाई पावर कमेटी के पास है। इसलिए इसे नहीं तोड़ा जाएगा। वहीं प्राधिकरण अधिकारियों ने खसरा नंबर 160 के दस्तावेज प्रस्तुत किए बताया गया कि ये जमीन 290 वर्गमीटर है। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ के आसपास है। और मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी नोंकझोंक हुई। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम वापस आना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *