आशिमा मॉल के पास बिना अनुमति होटल निर्माण ?
आशिमा मॉल के पास बिना अनुमति होटल निर्माण
गड्ढा भरवाने के लिए आज नपती करेगी निगम की टीम, एस्टीमेट के आधार पर देंगे राशि जमा करने का नोटिस

होशंगाबाद रोड पर आशिमा माॅल के बगल में होटल बनाने के लिए बिना अनुमति की गई खुदाई की नपती बुधवार को होगी। यह कार्रवाई नगर निगम की इंजीनियरिंग शाखा के अमले की ओर से की जा रही है। मौके पर प्लॉट एरिया और खुदाई की गहराई के आधार पर इस गड्ढे को भरने में आने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।
नगर निगम इस खर्च का डिमांड नोट प्लॉट मालिक को भेजकर पैसा नगर निगम के खाते में जमा कराएगा। उक्त राशि से यहां खोदे गए गड्ढे को भरने की कार्रवाई की जा सकेगी। गौरतलब है कि महामाया मैरिज गार्डन और आशिमा माॅल के बीच के प्लॉट पर होटल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए यहां जून में खुदाई शुरू की गई थी। करीब 12 मीटर गहराई तक खुदाई किए जाने से प्लाॅट की तीनों ओर की बाउंड्री गिर चुकी है। यहां जानमाल के खतरे की आशंका बनी हुई है। ऐसे में निगम इस गड्ढे को भरवाना चाहता है।
कोपरा डालकर भरेंगे, ढाई करोड़ रुपए खर्च का है अनुमान
निगम के जिम्मेदारों की मानें तो गड्ढा कोपरा डालकर भरा जाना है। इसके लिए 2021 के एसओआर की दर से भुगतान किया जाना है। ऐसे में गड्ढे को भरने में ढाई करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है। एस्टीमेट के आधार पर बिल्डिंग परमिशन शाखा संबंधित को इसका नोटिस जारी करेगी। अगर वे भुगतान करते हैं तो टेंडर के माध्यम से फर्म तय कर गड्ढा भरा जाएगा। भुगतान नहीं किया तो निगम अपने स्तर पर गड्ढा भरवाकर संपत्ति को अपने अधिपत्य में लेकर खर्च वसूली करेगा।
बिना अनुमति किया था निर्माण बताया गया है कि इस बहुमंजिला होटल का निर्माण किशन मोदी की ओर से कराया जा रहा है। लेकिन, इसके लिए न तो टीएनसीपी से अनुमति ली गई है और न ही बिल्डिंग परमिशन से। इसका खुलासा तब हुआ जब पीछे की ओर स्थिति पारस हर्मिटेज रहवासी सोसाइटी की बाउंड्री बाल गिरी।
गड्ढा भरने के लिए नोटिस जारी किया था। तीन दिन की समय सीमा बीत गई है। अब एस्टीमेट बनवा रहे हैं, इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एके साहनी, एई, बिल्डिंग परमिशन शाखा नगर निगम