साध्वी प्रज्ञा को मिली संदिग्ध चिट्ठी, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

 दिल्ली: भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर एक संदिग्ध चिट्ठी भेजी गई है. बताया जा रहा है कि यह चिट्ठी उर्दू में लिखी है. इतना ही नहीं इस चिट्ठी के साथ पाउडर भी मिला है. जैसे ही चिट्ठी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर पर आई उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. अब इस मामले की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.

बताया जा रहा है कि खत में PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रज्ञा ठाकुर के फोटो पर क्रॉस बना हुआ है.

ANI

@ANI

Madhya Pradesh: A suspicious letter has been delivered at the residence of Bhopal MP, Pragya Singh Thakur. Powder-like substance was also found with the letter. Police is at the spot and a Forensic Science Laboratory (FSL) team is examining the letter. Case registered.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

इस खत के संदर्भ में साध्वी का कहना है कि ये किसी आंतकी का हो सकता है. उन्होंने कहा, ” खत उर्दू में लिखे हैं. मुझे इससे पहले भी इस तरह के खत मिले थे जिसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. यह देश के दुश्मनों के द्वारा बड़ी साजिश है.”

 

वहीं भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ हानिकारक रसायन वाले लिफाफे मिले हैं. जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पायेगा. वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आये इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की.

इसी बीच, नगर पुलिस अधीक्षक, टी टी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *