Etawah murder : यूपी में दिनदहाड़े कत्ल ?

यूपी में दिनदहाड़े कत्ल: दो दिन पहले खरीदा चाकू… इस बहाने से स्टेशन बुलाया, एक घंटे तक साथ बैठा फिर मार डाला

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक ने पहले प्रेमिका के भाई पर चाकू से वार किए और फिर गला रेतकर उसकी हत्या की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

PunjabKesari
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के थाना प्रेमनगर के गोरिया गांव निवासी जितेंद्र की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौराहा पर नर्सरी है। वह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। इस दौरान उसके मकान मालिक की बेटी से प्रेम संबंध हो गए थे। दो जनवरी 2023 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी और बरेली चले गए। लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। लड़की की मां ने जितेंद्र के खिलाफ पुत्री को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट में लड़की ने जितेंद्र के खिलाफ बयान दे दिया। जिसके बाद कोर्ट ने युवती को परिजनों के साथ रहने के लिए आदेश दे दिया।

PunjabKesari
दोनों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी
युवती जब परिजनों के साथ चली गई तो परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी। इस बात से जितेंद्र को गुस्सा आया और रंजिश रखने लगा। वो परिजनों से इस बात का बदला लेना चाहता था। इसी वजह से उसने जितेंद्र ने शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बहाने से युवती के भाई को बुलाया और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया में कैंटीन में पहुंच गए। यहां पर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर गुस्साए जितेंद्र ने कमर से चाकू निकालकर युवक के पेट में ताबड़तोड़ वार करके उसका गला काट दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari
हत्या के बाद आरोपी ने किया समर्पण
कैंटीन संचालक ने बताया कि उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी ने उसे भी चाकू दिखाकर धमकी दे दी। जिससे वह डर गया। इसके बाद आरोपी ने शव को खींच कर बाहर फेंक दिया। बाद में उसने 50 मीटर दूर स्थित जीआरपी थाने में समर्पण कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

इटावा में दिन दहाडे़ युवक का गला काटकर आरोपी ने कैंटीन से खींचकर बीच सड़क पर लाकर फेंक दिया। इससे दहशत फैल गई, कैंटीन संचालक दौड़कर जीआरपी थाने पहुंचा। उससे पहले आरोपी ने वहां पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना के ठीक आधे घंटे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा छूटी थी। कैंटीन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी शव को घसीटते हुए भी दिखाई दे रहा है।
Etawah murder railway station Stampede occurred due to throwing dead body on middle of road
जितेंद्र के पिता नत्थू लाल बीस साल पहले बरेली से इटावा आए थे। उन्होंने फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के जुगरामऊ गांव में पौधशाला स्थापित की थी। तब से वह परिवार सहित रोहित के मकान में किराए पर रह रहे थे। 
Etawah murder railway station Stampede occurred due to throwing dead body on middle of road
डेढ़ साल पहले जितेंद्र राहुल की बहन को ले गया था। बरेली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। रोहित यादव उर्फ मोनू शटरिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि जितेंद्र ने साजिश के तहत शुक्रवार शाम दूसरी सिम से आवाज बदलकर रोहित से बात की। 
Etawah murder railway station Stampede occurred due to throwing dead body on middle of road
उसको शटरिंग के सिलसिले में शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास कैंटीन पर बुलाया था। रोहित वहां पहुंचा तो वह भी पीछे से पहुंच गया। जिसके बाद करीब एक घंटे तक उसके साथ बैठा रहा। दो दिन पहले ही नया चाकू लेकर आया था, जिससे उसने कई वार करके हत्या कर दी। 

 

Etawah murder railway station Stampede occurred due to throwing dead body on middle of road
हत्या के बाद पुलिस ने रोहित के घर सूचना दी। घर पर रोहित की मां, छोटा भाई प्रियांशु और बहन नेहा ने डर की वजह से दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। पुलिस के बुलाने पर कई घंटे तक वह थाने नहीं पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *