जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए चीरा जा रहा प्यासी धरती का सीना !
ग्रामीणों देखी: जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए चीरा जा रहा प्यासी धरती का सीना, दिनरात टैंकरों से हो रही सप्लाई
किशोरपुर व बनवारीवास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बने इन पंपों से दिनरात भूजल का दोहन कर टैंकरों को पानी से भरकर एयरपोर्ट के अंदर ले जाया जाता है। पानी को निर्माण कार्य में प्रयोग करने के लिए अंदर हौदी बना रखी है, जिनमें इसे भर दिया जाता है।
नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में एसटीपी के जल उपयोग की बजाय ज्यादा बचत के चक्कर में जेवर के किशोरपुर में धड़ल्ले से भूजल का दोहन किया जा रहा है। जेवर क्षेत्र पहले से डार्क जोन में होने के बावजूद एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क के किनारे पंप लगाकर खुलेआम दोहन का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान दौड़ लगा रहे वाहनों से उठने वाले धूल के गुब्बार को शांत करने तक में भी पीने योग्य पानी का जमकर उपयोग किया जा रहा है। भूजल दोहन का खामियाजा यहां के लोगो को भुगतना पड़ रहा है जिसकी वजह से यहां का जलस्तर रिचार्ज होने के बजाय लगातार गिरता जा रहा है।