आरटीओ ने यात्री बसों पर की कार्रवाई:माल ढुलाई करते पकड़ा, दो बसों पर लगाया 5-5 हजार का जुर्माना
आरटीओ ने यात्री बसों पर की कार्रवाई:माल ढुलाई करते पकड़ा, दो बसों पर लगाया 5-5 हजार का जुर्माना
शहर के हेडगेवर बस स्टैंड पर गुरुवार को आरटीओ नंदलाल गामड़ बेसन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाली 2 यात्री बसों को अवैध रूप से माल ढुलाई करते हुए पड़ा। जिन्हें जब्त कर आरटीओ कार्यालय पहुंचा गया।
दरअसल नीमच से लंबी दूरी और अन्य राज्यों में जाने वाली रात्रि बसों में रोजाना अवैध तरीके से कृषि उपज और इलेक्ट्रॉनिक सहित विभिन्न तरह का सामान लाया ले जाया जाता है। एक तरीके से इन बसों का उपयोग माल वाहक वहां के रूप में किया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उसी कड़ी में गुरुवार को आरटीओ ने बस स्टैंड पहुंचकर यह कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान अशोक ट्रेवल्स और श्री गणेश ट्रेवल्स बस में कार्टून और बोरो में माल पाया गया। जिस पर दोनों बसों को जब्त कर परिवहन कार्यालय ले जाया गया। जहां दोनों बसों पर की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी आरटीओ ने औचक निरीक्षण कर दो बसों को पकड़ा था। मामले पर जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गण ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध माल ढुलाई करते बसों को पकड़ा है। जिन पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है और चेतावनी दी गई है।