ग्वालियर : क्लियरमेडी परिधि अस्पताल का रिकार्ड जब्त कर जांच करना भूल गया स्वास्थ्य विभाग
मामले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अस्पताल का रिकार्ड जब्त करने के बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। दो सदस्यीय दल गठित करने का दावा सीएमएचओ डा. सचिन श्रीवास्तव ने किया था, लेकिन यह दल अब तक जांच करने अस्पताल नहीं पहुंचा है।
- स्वजन ने सीएमएचओ कार्यालय में की है अस्पताल प्रबंधन की शिकायत
- आपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगने से हुई थी मरीज की मौत
- अस्पताल का रिकार्ड जब्त करने के बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है
ग्वालियर। क्लियरमेडी परिधि मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल सिटी सेंटर में आपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत होने पर शव को वेंटिलेटर पर कई घंटे रखने का आरोप लगा था। इस मामले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अस्पताल का रिकार्ड जब्त करने के बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।
हालांकि कि जांच के लिए दो सदस्यीय दल गठित करने का दावा सीएमएचओ डा. सचिन श्रीवास्तव ने किया था, लेकिन यह दल अब तक जांच करने अस्पताल नहीं पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि मुरार नदी पार टाल निवासी ग्याप्रसाद (40) को रीढ़ की हड्डी में दर्द होने की शिकायत पर बीते रविवार को क्लियरमेडी परिधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगते ही कार्डियक अरेस्ट से ग्याप्रसाद की मौत हो गई थी।
ऐसा अस्पताल प्रबंधन का कहना था, लेकिन स्वजन अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। स्वजन द्वारा अस्पताल में हंगामा किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ग्याप्रसाद की मौत हो जाने के बाद भी उसके शव को वेंटिलेटर पर रखे रहा। स्वजन इस बात को लेकर नाराज थे कि प्रबंधन ने उनको गुमराह किया।
मृतक के स्वजन की शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय दल बनाया है, लेकिन अतिवर्षा होने के बाद अमला ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने में लगा हुआ है इसलिए जांच में देरी हुई है। सोमवार को जांच के लिए टीम को भेजा जाएगा।
-डा. सचिन श्रीवास्तव सीएमएचओ।