जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म !

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल वोटिंग ने 2024 लोकसभा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

Jammu Kashmir Election Phase 3: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान कराया गया। तीसरे दौर में कश्मीर घाटी की 16 सीटों और जम्मू संभाग की 24 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्य की सभी 90 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव चरण 3 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मंलवार को संपन्न हो गया। चुनाव आयोग ने बताया कि कुल मतदान ने 2024 के लोकसभा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। शाम सात बजे तक तीसरे चरण के मतदान में 65.58% मतदान हुआ। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत बदल सकता है। आयोग ने यह बताया कि अभी तक कोई पुनर्मतदान नहीं हुआ है। 

मंलवार को तीसरे चरण चरण में सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई। इसके साथ ही तीसरे चरण में उतरे 415 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। तीसरे दौर में सबसे ज्यादा 11 सीटें जम्मू जिले में रहीं। इसके बाद बारामुला में सात, कुपवाड़ा और कठुआ की छह-छह, उधमपुर की चार और बांदीपोरा और सांबा की तीन-तीन विधानसभा सीटें रहीं, जहां मंगलवार को मतदान हुआ। 

जिला सीट मतदान % (आंकड़े अंतिम नहीं)
बांदीपोरा बांदीपोरा 58.6
बांदीपोरा गुरेज (एसटी) 75.89
बांदीपोरा सोनावरी 65.56
बारामुला बारामुला 47.95
बारामुला गुलमर्ग 64.19
बारामुला पत्तन 60.87
बारामुला रफियाबाद 58.39
बारामुला सोपोर 41.44
बारामुला उरी 64.81
बारामुला वागुरा – क्रीरी 56.43
जम्मू अखनूर (एससी) 76.28
जम्मू बाहु 57.07
जम्मू बिश्नाह (एससी) 72.75
जम्मू छंब 77.35
जम्मू जम्मू पूर्व 60.21
जम्मू जम्मू उत्तर 60.79
जम्मू जम्मू पश्चिम 56.31
जम्मू मढ़ (एससी) 76.1
जम्मू नगरोटा 72.94
जम्मू आरएस पुरा- जम्मू दक्षिण 61.65
जम्मू सुचेतगढ़ (एससी) 68.02
कठुआ बनी 71.24
कठुआ बसोहली 67.24
कठुआ बिलावर 69.64
कठुआ हीरानगर 71.18
कठुआ जसरोटा 71.79
कठुआ कठुआ (एससी) 71.49
कुपवाड़ा हंदवाड़ा 69.06
कुपवाड़ा करनाह 66.3
कुपवाड़ा कुपवाड़ा 59.68
कुपवाड़ा लंगेट 59.81
कुपवाड़ा लोलाब 61.22
कुपवाड़ा त्रेहगाम 62.27
सांबा रामगढ़ (एससी) 73.1
सांबा सांबा 71.16
सांबा विजयपुर 73.05
उधमपुर चिनैनी 73.79
उधमपुर रामनगर (एससी) 70.38
उधमपुर उधमपुर पूर्व 74.07
उधमपुर उधमपुर पश्चिम 73.2
पहले दो चरणों का हाल
इससे पहले 25 सितंबर को दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के छह जिलों में 57.31 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था।
Jammu Kashmir election Phase Three Candidates and voting news in hindi
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव चरण 3
इनके बीच मुकाबला
जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है। भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, दूसरी ओर कश्मीर में कुछ ही सीटों  पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।

आइये जानते हैं कि तीसरे चरण की किन 40 सीटों पर कितना मतदान हुआ? इन सीटों पर उम्मीदवार कौन रहे? यहां किसके बीच मुकाबला है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *