हरियाणा में सभी 90 सीटों पर वोटिंग कल…. 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला !

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सभी 90 सीटों पर वोटिंग कल, सैनी-हुड्डा समेत 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. इस बार के चुनाव में राज्य की 90 सीटों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं. वोटिंग 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सभी 90 सीटों पर वोटिंग कल, सैनी-हुड्डा समेत 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे….

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में वोट पड़ेंगे. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो वहीं कांग्रेस अपने 10 साल के सूखे को खत्म कर वापसी की उम्मीद कर रही है.

बीजेपी, कांग्रेस अकेले, आईएनएलडी का बीएसपी से गठबंधन

इस बार के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में है. इंडिया नेशनल लोकदल और मायावती की अगुवाई वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है. वहीं, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे, लेकिन सीट बंटवारे में खटपट के बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए.

बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान नरेंद्र मोदी के कंधों पर रही. पीएम ने चार रैलियों को संबोधित किया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि उन्होंने राम मंदिर मुद्दे सहित देश के लिए महत्वपूर्ण हर मामले को उलझाए रखा. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की रगों में बहता है. यह पार्टी दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है.

आखिरी दिन नूंह में गरजे राहुल

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नूंह में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि पिछले साल ही राज्य में हिंसा देखने को मिली थी. उन्होंने मोदी सरकार पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और बेरोजगारी, अग्निवीर, योजना और किसानों के कल्याण सहित विभिन्न मुद्दों पर आलोचना भी की.

हरियाणा की पांच हॉट सीटें और उम्मीदवार

हरियाणा चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें हॉट सीट कहा जा रहा है. इसमें गढ़ी सांपला किलोई, लाडवा, जुलाना, अंबाला कैंट और हिसार पर सभी की नजरें टिकी हुई है. गढ़ी सापला किलोई की सीट से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं. वो यहां से कई बार चुनाव जीतते आ रहे हैं. लाडवा से इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है.

जुलाना सीट से विनेश फोगाट, अंबाला कैंट से अनिल विज

वहीं, जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को टिकट दिया है. अंबाला कैंट से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं. ये उनकी पुरानी सीट रही है और मौजूदा समय में वो इसी सीट से विधायक भी रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर सरकार में वो गृह मंत्री भी रहे हैं. हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने इनके सामने डॉ कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है. कमल गुप्ता दो बार मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस से रामनिवास राडा को टिकट दिया है.

8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

हरियाणा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को ही मतदान संपन्न हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव हुए हैं. चुनाव ऐलान के समय दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ 4 अक्टूबर को सामने आने थे, लेकिन त्योहारों और छुट्टियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने हरियाणा में मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *