जब इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने मंच पर छुए रतन टाटा के पांव, फोटो वायरल
हाल ही में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फोटो टाईकॉन मुंबई कार्यक्रम की है जिसमें टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें अवॉर्ड देने वाले नारायण मूर्ति को उनके पैर छूते देखा जा सकता है। बता दें कि दोनों की उम्र में केवल 9 साल का फर्क है। मूर्ति 73 साल के हैं तो टाटा 82 के।
टाटा ने इसकी तस्वीर खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की और मूर्ति का धन्यवाद किया। टाटा ने लिखा कि- खास दोस्त नारायण मूर्ति के हाथ से ये अवॉर्ड पाना सम्मानजनक है। इसके बाद से तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो गई और लोग नारायण मूर्ति के इस जेस्चर की तारीफ करने लगे। बड़ी कंपनियों को चलाने वाले दोनों उद्योगपतियों के एक दूसरे के लिए सम्मान को इंटरनेट पर जमकर सराहा जा रहा है।
हाल में रतन टाटा तब चर्चा में आए थे जब रतन टाटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक लॉस एंजेलिस की पुरानी तस्वीर साझा की थी। पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं इसे कल ही पोस्ट करने वाला था, लेकिन फिर मुझे ‘थ्रोबैक्स’ के बारे में बताया गया और वह गुरुवार को कैसे हो सकता था। तो यह एलए (लॉस एंजेलिस) के दिनों की मेरी थ्रोबैक तस्वीर है। टाटा के इस पोस्ट की जमकर तारीफ हुई थी।