आगरा के सबसे बड़े कहे जाने वाले साड़ी शोरूम पर जीएसटी का सर्वे ?

UP: आगरा के सबसे बड़े कहे जाने वाले साड़ी शोरूम पर जीएसटी का सर्वे, 1.50 करोड़ का मिला स्टॉक में अंतर

 GST survey on Agra's biggest saree showroom difference in stock found worth Rs 1.50 crore

सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र साड़ी शोरूम पर स्टेट जीएसटी सर्वे –
आगरा के चर्च रोड स्थित चर्चित फर्म सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र साड़ी शोरूम पर स्टेट जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग (एसआईबी) ने सर्वे किया। इसमें ज्यादा आईटीसी, निरस्त फर्मों से खरीद, लेखा पुस्तकों में दर्ज स्टॉक और भौतिक सत्यापन में 1.50 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया। इस पर 12 लाख रुपये की टैक्स मांग की गई है।

स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर, ग्रेड वन मारुति शरण चौबे के निर्देशन में एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 की टीम ने सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र साड़ी शोरूम के चर्च रोड और फव्वारा स्थित शोरूम और ऑफिस की जांच की। एसआईबी का सर्वे 14 घंटे तक चला। स्टेट जीएसटी टीम को आईटीसी ज्यादा लेने का दावा, निरस्त फर्मों से खरीद, कैश सेटऑफ में कमी और एकाउंट बुक में दर्ज स्टॉक में अंतर मिला। भौतिक सत्यापन में जब साड़ियों का स्टॉक जांचा तो 1.50 करोड़ रुपये का अंतर मिला।
एडिशनल कमिश्नर मारुति शरण चौबे ने बताया कि पोर्टल पर शिकायत और रिटर्न की जांच की गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जांच के बाद सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र फर्म पर सर्वे किया गया। इसमें 45 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। जांच के दौरान मिले कागजातों, स्टॉक रजिस्टर, कंप्यूटर रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है।

57 करोड़ रुपये दिखाई साड़ियों की बिक्री
स्टेट जीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक फर्म ने बीते साल 57 करोड़ रुपये की बिक्री दिखाई है। सर्वे के दौरान नियमों को लेकर तकरार भी हुई। टीम ने 12 लाख रुपये टैक्स की मांग निकाली है, जिसे जमा कराने से इंकार कर दिया गया। जांच टीम में एसआईबी से जॉइंट कमिश्नर प्रमोद दुबे, बीडी शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर जेपी सिंह, आरएन मिश्रा और असिस्टेंट कमिश्नर कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *