घरों में बढ़ता खतरा ?
घरों में बढ़ता खतरा: सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट लाक रखेंगे आपको सुरक्षित
15 से 20 हजार रुपये में ही बेहतर सिक्योरिटी सिस्टम से आप खुद को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं। जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, नजदीकी लोग हत्या जैसी दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।सीसीटीवी कैमरे बाजार में दो हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं।
- सीसीटीवी कैमरा..डीवीआर जरूर लगवाएं
- लाइव कैमरे मोबाइल पर नहीं कारगर
- लॉक में फेस रिकग्निशन कैमरा लगवाएं
ग्वालियर। गार्डन होम्स के फ्लैट में मां-बेटी का कत्ल..यह वारदात बताती है- घर के अंदर भी अब उतना ही खतरा है, जितना घर के बाहर। खासकर अकेले रहने वाले बुजुर्ग, गृहणियां, अकेली रहने वालीं कामकाजी महिलाएं। अगर सुरक्षा के कुछ इंतजाम किए गए होते, थोड़ी सतर्कता बरती गई होती तो शायद यह घटना टल भी सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जरूरत है, घर के अंदर खुद का सिक्योरिटी सर्विलांस सिस्टम तैयार करने की।
महज 15 से 20 हजार रुपये में ही बेहतर सिक्योरिटी सिस्टम से आप खुद को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं। जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, नजदीकी लोग हत्या जैसी दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे माहौल में सीसीटीवी कैमरा जरूरत बन गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट लाक आपको पूरी तरह सुरक्षित रखने में सक्षम हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट..
यह सिर्फ खानापूर्ति है। लाइव कैमरे स्क्रीन पर तो कारगर हैं, लेकिन मोबाइल पर नहीं। वह भी तब जब कोई 24 घंटे इसके जरिये नजर रखें। कैमरों के साथ डीवीआर जरूर लगवाएं, जिससे रिकार्डिंग होती रहे। जरूरत पड़ने पर कभी भी आप पिछले घंटे, दिनों की रिकार्डिंग आसानी से देख सकेंगे। इसका स्टोरेज कम से कम 14 दिन का जरूर रखें। कई लोग दो या तीन दिन का स्टोरेज रखते हैं। चंद पैसों की बचत में यह गलती कर बैठते हैं।
खर्च
डीवीआर के साथ दो मेगा पिक्सल के कैमरे लगवाने पर 10 से 15 हजार रुपये के बीच खर्च आएगा। अलग-अलग कंपनियों के कैमरे अलग-अलग कीमत में उपलब्ध हैं।
फेस रिकग्निशन कैमरा
अब बाजार में फेस रिकग्निशन कैमरा उपलब्ध है। यह महंगा है, इसमें कई फीचर्स होते हैं। कैमरे की एक खूबी ऐसी भी है कि जब घर का कोई व्यक्ति आएगा तभी दरवाजा खुलेगा। यह इलेक्ट्रानिक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से लैस है।
फिंगरप्रिंट सेंसर डोर लाक
अब बाजार में ऐसे डोर लाक उपलब्ध हैं, जो एआइ सिस्टम से चलते हैं। घरवालों के फिंगरप्रिंट के बिना इसे खोलना संभव ही नहीं है। अब यह लाक सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। साथ ही पासवर्ड प्रोटेक्टेड लाक भी लोग घरों में लगवा रहे हैं।