दिल्ली में घुटने लगीं सांसें!

दिल्ली में घुटने लगीं सांसें!: खराब श्रेणी में वायु प्रदूषण, अगले तीन दिन भारी; NCR में नोएडा की हवा सबसे साफ

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है।

राजधानी में स्थानीय कारक हवा को प्रदूषित कर रहे है। ऐसे में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में बरकरार है। आने वाले दिनों में लोगों को सांस लेने में अब और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 277 दर्ज किया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। साथ ही, एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार और वजीरपुर सहित 13 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि अन्य इलाकों में हवा खराब श्रेणी में बनी रही।

बुधवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 6 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। मंगलवार को हवा पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है। वहीं, बुधवार को हवा विभिन्न दिशा से चलेगी। इस दौरान हवा की गति 6-12 किमी रहने का अनुमान है।
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 277 रहा, जोकि खराब श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 243, गुरुग्राम में 219, नोएडा में 206, फरीदाबाद में 143 व ग्रेटर नोएडा में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिन में धूप कर रही है परेशान
राजधानी में दिन के समय धूप परेशान कर रही है। सूरज की तपिश से तापमान बढ़ रहा है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। रविवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक के साथ 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *