जानें कैसे तय होता है भारत के चीफ जस्टिस का कार्यकाल !

कोई 6 महीने के लिए तो कोई दो साल, जानें कैसे तय होता है भारत के चीफ जस्टिस का कार्यकाल

जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भाारत के चीफ जस्टिस का कार्यकाल कैसे तय होता है.

कैसे तय होता है सीजेआई का कार्यकाल?

भारत में सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस भारतीय राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता हैसंविधान के अनुच्छेद 124 के तहतभारत का चीफ जस्टिस सभी सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच से चुना जाता हैहालांकियह प्रक्रिया पूरी तरह से न्यायपालिका की स्वायत्तता पर निर्भर होती है और इसमें सरकार का सीधे कोई हस्तक्षेप नहीं होता.

बता दें भारतीय संविधान के तहत चीफ जस्टिस का कार्यकाल आमतौर पर 65 वर्ष की आयु तक होता हैयानीजब तक चीफ जस्टिस की आयु 65 वर्ष से कम होती हैतब तक वह अपने पद पर बने रह सकते हैंसर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की प्रक्रिया ज्ञापन के मुताबिकभारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को बैठना चाहिए और क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को 65 साल की उम्र में रिटायर होना हैइसलिए मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि ज्वाइनिंग के समय उनकी उम्र क्या थी.

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना?

गौरतलब है कि जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ थाउन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई कीइसके बाद उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करायायहीं से उनकी कानूनी सफर की शुरुआत हुईजस्टिस संजीव खन्ना पहले दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते थेइसके बाद उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में प्रमोट किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *