आखिर लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र?

आखिर लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र? टेंशन में प्रयागराज पुलिस, आंदोलन तेज
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा. शाम ढलने के साथ ही आंदोलन में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि छात्रों को आयोग के सामने से हटाने के लिए पुलिस भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है.
आखिर लोक सेवा आयोग के सामने से क्यों नहीं हट रहे छात्र? टेंशन में प्रयागराज पुलिस, आंदोलन तेज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आंदोलन करते छात्र

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने प्रतियोगी छात्रों का बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे छात्रों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. सोमवार की आयोग का घेराव करने आए छात्रों से काफी लोग 24 घंटे तक यहां धरना देने के बाद मंगलवार की दोपहर फ्रेश होने के लिए अपने हॉस्टल लौट गए थे, लेकिन मंगलवार की शाम चार बजे से इन सभी छात्रों की वापसी शुरू हो गई है. इसी के साथ छात्रों का आंदोलन और उग्र होने की आशंका जताई जा रही है.

उधर, पुलिस ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए आयोग के आसपास की दुकानों को बंद करा दिया है. संभावना है कि रात में प्रयागराज पुलिस छात्रों को आयोग के सामने से हटाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है. उधर, छात्रों ने भी इस बार की लड़ाई को आरपार की लड़ाई बना दिया है. छात्रों ने मंगलवार की दोपहर नारे भी लगाए कि ‘न बटेंगे न हटेंगे’. इसी के साथ छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी अर्थी निकली और पुतला दहन किया. इसी के साथ पूरे प्रयागराज में छात्रों ने पर्चे बांटे हैं.

किरकिरी होने से दबाव में सरकार

इसमें सभी छात्रों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया है. छात्रों पर सोमवार को हुए लाठी चार्ज और उनके धरना प्रर्दशन को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. इससे योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार की रात में राज्य सरकार ने डीएम प्रयागराज और पुलिस कमिश्नर प्रयागराज की खूब खिंचाई भी की थी. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने छात्रों के साथ कई राउंड की बातचीत भी की है.

अपनी मांगों पर अड़े छात्रहालांकि छात्रों ने साफ कर दिया है कि एक दिन में एक परीक्षा और नार्मलाइजेशन की मांग पूरी हो. इसके अलावा उन्हें कोई शर्त मंजूर नहीं है. उधर, आयोग ने भी साफ कर दिया है कि कोई मांग नहीं मानी जाएगी. ऐसे हालात में आज छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया है. हालात को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज रात में छात्रों को आयोग के सामने से बल पूर्वक खदेड़ा जा सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि मामले का शांतिपूर्वक समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.

शहर में लगे आयोग अध्यक्ष के पोस्टरछात्रों ने पूरे प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं. इसी के साथ पर्चे भी बांटे गए हैं. इसमें कहा गया है कि सभी छात्र एकजुट रहें और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. आयोग के सामने भी धरना स्थल पर छात्रों ने आयोग अध्यक्ष के पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी की.

लखनऊ में भी शुरू हुआ प्रदर्शनउत्तर प्रदेश में PCS-RO/ARO की तैयारी कर रहे छात्रों का लखनऊ में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में छात्रों ने मंगलवार की की शाम अलीगंज के श्याम स्वाद के पास से पैदल मार्च निकाला. प्रयागराज में आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में मार्च निकालते हुए लखनऊ के छात्रों ने भी दो दिन में परीक्षा और मूल्यांकन में नार्मलाइजेशन को निरस्त करने की मांग की. इस दौरान छात्र हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए आयोग के फैसले का विरोध किया. आखिर में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस दौरान एसीपी अलीगंज समेत तीन थानों की फोर्स मौजूद रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *