थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात ?

UP: ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला

वाराणसी के एक थाने में तैनात थानाध्यक्ष अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार की टक्कर एक ऑटो से हो गई, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ जमकर मारपीट की. भीड़ ने थानाध्यक्ष को जमकर पीटा. वहीं ऑटो चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

UP: 'मारो इसको...' थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला

थानाध्यक्ष के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के राजातालाब में तैनात थानाध्यक्ष अजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है. दरअसल उनकी कार ने हरहुआ तिराहे पर एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक देवी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा तब हुआ जब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा अपनी फैमिली के साथ कार से जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह हरहुआ तिराहे पर पहुंचे. उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय तिराहे पर अपना ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा. इसी दौरान कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई और ऑटो चालक घायल हो गया. कार चला रहे थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी किनारे खड़ी की और उतरकर ऑटो चालक को इलाज के लिए ले जाने लगे. तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने थानाध्यक्ष के साथ मारपीट की.

थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोपइसके बाद घायल ऑटो चालक देवी शंकर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय भेजा, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से घायल देवी शंकर राय को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक के परिवार वालों ने कार चालक थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

वहीं राजातालाब के थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस मारपीट और पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. इस दौरान बाकी पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हुए दिखाई दिए. फिलहाल हालात को काबू में कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *