UP: संभल सांसद के मकान पर क्या चलेगा बुलडोजर?
UP: संभल सांसद के मकान पर क्या चलेगा बुलडोजर? विभाग ने जियाउर रहमान को दिया अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क को नोटिस जारी हुआ है. संभल एसडीएम ने उन्हें बिना नक्शा पास कराए अपने मकान का निर्माण कराए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

नोटिस में आखिरी तारीख 12 दिसंबरसपा सांसद जिया उर्र रहमान वर्क संभल के दीपा सराय में मकान बनवा रहे हैं. यह उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तुड़वाकर वह उसका नवनिर्माण बीते दो साल से करा रहे हैं. संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने 5 दिसंबर को सपा सांसद को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सपा सांसद से उनके द्वारा बनवाये जा रहे नवनिर्माण मकान का नक्शा मांगा गया. उसका जवाब का देने के लिए आखिरी तारीख 12 दिसंबर निर्धारित की गई थी.
नोटिस में सांसद द्वारा मकान का नक्शा नहीं दिखाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगने की बात कही गई है. नोटिस में कहा गया है कि अगर बिना नक्शे के सपा सांसद ने अपने मकान का निर्माण चालू रखा तो 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना और सजा हो सकती है.
बुलडोजर एक्शन पर सपा सांसद ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया24 नवंबर की संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन शहर में ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. बीते दिनों ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के बाद बिजली विभाग की टीम द्वारा भी कार्रवाई की गई थी. इसे लेकर संभल सपा सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है. पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है, मुतास्सिरीन को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं.’ नया मामला अब खुद सपा सांसद से जुड़ा हुआ है. वह अपने मकान का निर्माण बिना नक्षा पास कराए करवा रहे थे.