CAA को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या सात हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मौजपुर और ब्रहमपुरी में मंगलवार सुबह पत्थरबाजी की घटना सामने आई। वहीं करावल नगर में कुछ लोगों ने टायर मार्केट में आग लगा दी। होम मिनिस्टर अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें पुलिस अधिकारी, उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है।

North east Delhi Vilolence Live Update

– दिल्ली हिंसा पर नवाब मलिक ने कहा कि 2-3 महीने से सीएए, एनआरसी को लेकर प्रदर्शन, हिंसा हो रही है, पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। सरकारी पक्ष के लोग भड़काऊ बयान देते हैं, गोली मारने की भाषा बोलते हैं। कपिल मिश्रा कहते हैं ट्रंप के जाने के बाद निपट लेंगे। इस तरह से लोकतंत्र में सरकारें काम नहीं करती।
– उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा गांव में सोमवार रात को चली गोलियां, जिसमें राहुल नाम का युवक घायल हुआ है। युवक को इरविन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो मकानों में आग लगाने का प्रयास हुआ और जमकर पथराव भी हुआ। लोग रात भर करते रहे पुलिस को फोन और नहीं पहुंची पुलिस कहा, नहीं है ज्यादा फोर्स।

– दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक

ANI

@ANI

Delhi: MLAs and officials arrive at the residence of CM Arvind Kejriwal. The CM has called an urgent meeting of MLAs and officials of the violence-hit areas of Delhi.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

– दिल्ली हिंसा में सात लोगों की मौत

ANI

@ANI

Delhi Police on violence in yesterday: A total of 7 deaths were reported – 1 police personnel and 6 civilians lost their l\

-नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव ने दिल्ली को एक बार फिर अशांत कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के मद्देनजर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

– दिल्ली: शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा जो सोमवार को गोकुलपुरी में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान घायल हो गए थे, अब होश में हैं। सोमवार को उनकी एक सर्जरी हुई थी और मंगलवार सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया है। वह अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

ल्ली में मंगलवार सुबह 8.24 बजे करावल नगर के एक टायर मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की सुरक्षा नहीं मिलने के कारण आग बुझाने का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं करावल नगर में रविवार को वाहनों में आग लगा दी गई।
– दिल्ली पुलिस ने बताया मंगलवार सुबह मौजपुर और ब्रहमपुरी इलाके में हुई पत्थरबाजी

ANI

@ANI

Delhi Police: Stone-pelting took place today morning in Maujpur and Brahampuri area.

Twitter पर छबि देखें

 

ANI

@ANI

Delhi: Police & Rapid Action Force (RAF) personnel hold flag march in Brahampuri area, after stone-pelting incident between two groups in the area, today morning.

एम्बेडेड वीडियो

– दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा प्रवाभित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई

ANI

@ANI

Delhi CM Arvind Kejriwal has called an urgent meeting, at his residence, of MLAs and officials of the violence-hit areas of . (file pi

 

– पिंक लाइन पर वेलकम तक ही सेवाएं: उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा के चलते पिंक लाइन के चार स्टेशन गोकुलपुर जाफराबाद मौजपुर और जोहरी एनक्लेव मेट्रो की सेवाएं बंद है पिंक लाइन पर मेट्रो का परिचालन मजलिस पार्क से वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही हो रहा है उसके आगे पड़ने वाले सभी स्टेशन पर सेवाएं कल से ही ठप है, जो आज भी शुरू नहीं किया जा सका है दिल्ली मेट्रो के मुताबिक सुरक्षा कारणों और दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद उन स्टेशनों पर परिचालन बंद किया गया है।

– स्कूल बंद, परीक्षा रद्द: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों में होने वाली गृह परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा त्याग शांति कायम करने की अपील की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने लोगों से संयम और समझदारी दिखाने का अनुरोध किया।

– रात भर चला छिटपुट हिंसा का दौर, दुकानों में लूट और वाहनों में लगाई आग : उत्तर पूर्व के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीती रात भी हालात पूरी तरह नहीं शांत हुए थे। रात भर छिटपुट हिंसा का दौर चलता रहा है। इस दौरान दम कल को फायर की  सौ से अधिक काल मिली थी। कल की हिंसा में तीन दमकलकर्मी भी घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार गोकलपुरी, घोंडा, भजनपुरा और यमुना विहार के विभिन्न इलाकों में रात भर छिटपुट हिंसा होती रही है। भीड़ ने दुकानों में लूटपाट की और वाहनों में आग लगा दी। हालांकि पुलिस बल के पहुंचने पर भीड़ मौके से गायब हो जाती थी इसलिए कहीं पुलिस से आमना ,सामना नहीं हुआ। सुबह करीब आठ बजे मौजपुर चौक पर भीड़ ने दो बाइक में आग लगा दी और एक युवक को बुरी तरह पीटा भी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है।

-रात भर लोगों ने घरों के बाहर बैठकर रखवाली की है। आग जलाकर लोग बैठे रहे। अभी सुबह उठते ही सब लोग इस डर के मारे कि आगे कर्फ्यू लगेगा हालात बिगड़ेंगे लोग आटा नमक परचून का  सामान सब इकट्ठा  कर स्टोर कर रहे हैं।

– मूंगा नगर पांच नंबर गली में छह के एक दुकान वाले ने बताया कि वह 25 किलो दूध उसका रोज निकलता था आज दूध वाला नहीं आया तो वह खुद सुबह जल्दी जाकर 50 किलो दूध लेकर आया है और 20 मिनट में सारा दूध उसका बिक गया इसी तरीके से लोग डरे हुए हैं सामान इकट्ठा कर रहे हैं यह सोच कर की घर आगे घर से निकल नहीं पाएंगे परेशानी होगी।
– करावल नगर रोड पर भजनपुरा से शेरपुर चौक के बीच रात में 1 बजे तक काफी रुक रुक कर दो गुटों में नारेबाजी होती रही। लोगों का आरोप है पुलिस कम थी लेट आई फ़ोर्स लेट लगाई गई।

-इस समय करावल नगर रोड पर जो सामान जला हुआ है दुकानों का सामान है सारा सड़कों पर पड़ा है। पूरी रोड जगह-जगह बंद है। 8 से 10 सिपाही जगह-जगह तैनात हैं। लेकिन उनकी संख्या कम है। ज्यादातर लोग अपने घरों के आसपास गलियों में बात कर रहे हैं। लोगों में कुछ लोग पत्थर इकट्ठे करके छत पर रख रहे हैं कि कोई परेशानी हुई कोई आया तो हम अपनी रक्षा कर सकेंगे।

– चांद बाग करावल नगर रोड सभी कॉलोनियों में केवल कुछ जगह गेट लगे है। चारों तरफ से बंद नहीं है लोग कहीं से भी घुस जाते हैं तो लोग इस वजह से भी रात को पहरेदारी कर रहे थे।

– चांद बाग, मुस्तफाबाद, चंदु नगर, मूंगा नगर करावल नगर रोड की जिस कॉलोनी में मुस्लिम ज्यादा है वहाँ रहने वाले हिन्दू रात में अपने आसपास रहने वाले अपने रिश्तेदार और परिचित के घर चले गए। इसी तरह जहाँ हिन्दू ज्यादा है वहाँ रहने वाले मुस्लिम चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *