इन 8 आदतों की वजह से लोग कम कर देते हैं आपकी वैल्यू ?

इन 8 आदतों की वजह से लोग कम कर देते हैं आपकी वैल्यू, बात करने से भी लगते हैं कतराने

कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो दूसरों की नजरों में आपकी वैल्यू कम कर सकती हैं। इनके कारण न तो लोग आपको पसंद करते हैं और न ही आप जीवन में तरक्की कर पाते हैं। इन्हीं आदतों (Habits Decrease Value) के बारे में हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं। इसे पढ़कर आप भी पता लगा सकते हैं कि कहीं आपमें भी तो नहीं है ऐसी कोई आदत

अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए सुधार लें ये आदतें
  1. कुछ आदतें लोगों की नजरों में आपकी वैल्यू कम कर देती हैं।
  2. इन आदतों की वजह से लोग आपसे दूर भागने लगते हैं।
  3. ये आदतें आपकी प्रगति के रास्ते में भी रोड़ा बनने लगती हैं।
 नई दिल्ली। Personality Development Tips: दूसरे हमारी कितनी वैल्यू करते हैं यानी हमें कितनी अहमियत देते हैं, वह हम पर ही डिपेंड करता है। कुछ आदतें हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं, जबकि कुछ हमें पीछे खींचती हैं। आज हम उन आदतों (Habits Reduce Value) के बारे में बात करेंगे जो दूसरों की नजरों में आपकी वैल्यू को कम कर सकती हैं। इन आदतों के कारण दूसरे लोग आपसे बात करने में या आपके साथ वक्त बिताने में हिचकिचाने लगते हैं।
दूसरों की बुराई करना
दूसरों की बुराई करना एक ऐसी आदत है, जो न केवल दूसरों को बल्कि आपको भी नुकसान पहुंचाती है। जब आप किसी की बुराई करते हैं, तो लोग आपको नेगेटिव व्यक्ति के रूप में देखते हैं और आपसे दूरी बना लेते हैं। इससे आपके रिश्ते खराब होते हैं और आपकी रेपुटेशन को भी धक्का लगता है।
झूठ बोलना
झूठ बोलना एक ऐसी आदत है जो लोगों के आप पर विश्वास को कमजोर करती है। जब लोग जान जाते हैं कि आप झूठ बोलते हैं तो वे आप पर भरोसा करना बंद कर देते हैं। इससे आपके रिश्ते खराब होते हैं और आपकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचता है।
अहंकार
अहंकार एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे दूर करती है। जब आप बहुत ज्यादा अहंकारी होते हैं तो लोग आपको घमंडी और सेल्फ सेंटर्ड समझते हैं। इससे आपके रिश्ते खराब होते हैं और आपकी प्रगति में रुकवाट आती है।
दूसरों को नीचा दिखाना
दूसरों को नीचा दिखाना एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे नाराज करती है। जब आप दूसरों को नीचा दिखाते हैं तो लोग आपको इनसेक्योर और ईर्ष्यालु समझते हैं। इससे आपके रिश्ते खराब होते हैं और आपकी रेपुटेशन भी बिगड़ती है।
दूसरों के विचारों का सम्मान न करना
दूसरों के विचारों का सम्मान न करना एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे दूर करती है। जब आप दूसरों के विचारों का सम्मान नहीं करते हैं तो लोग आपको अहंकारी और इनटॉलिरेंट समझते हैं। इससे आपके रिश्ते खराब होते हैं और आपकी प्रोग्रेस में रुकावटें भी आ सकती हैं।
शिकायत करना
शिकायत करना एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे दूर करती है। जब आप हमेशा शिकायत करते रहते हैं तो लोग आपको नेगेटिव और मूडी इंसान के रूप में देखते हैं। इससे भी लोग आपकी वैल्यू कम करते हैं।
बेवजह बहस करना
बेवजह बहस करना एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे दूर करती है। जब आप हर बात पर बहस करते हैं तो लोग आपको जिद्दी समझने लगते हैं। इसके कारण भी लोग आपसे बात करना पसंद नहीं करते और आपकी वैल्यू कम होती है।
दूसरों की मदद न करना
दूसरों की मदद न करना एक ऐसी आदत है जो लोगों को आपसे दूर करती है। जब आप जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं करते हैं तो लोग आपको बेरहम और स्वार्थी समझते हैं। सेल्फिश इमेज के कारण भी लोग आपकी वैल्यू करना बंद कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *