1700 अनधिकृत कॉलोनियों में पूर्ण मालिकाना हक देगी भाजपा

 1700 अनधिकृत कॉलोनियों में पूर्ण मालिकाना हक देगी भाजपा

13,000 सील की गईं दुकानों को फिर से खोलेंगे
100 प्रतिशत ई-बस सिटी बनाने का संकल्प लिया

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को भाजपा का अंतिम और तीसरा संकल्प पत्र जारी किया। शाह ने इसे केवल वादों का दस्तावेज नहीं, बल्कि पार्टी की नीतियों और कार्यों की सूची बताया। उन्होंने दिल्ली के हर वर्ग को साधने की कोशिश की। उन्होंने 1700 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को पूर्ण मालिकाना अधिकार देने का ऐलान किया। साथ ही, मेट्रो फेज-4 का जल्द पूरा होने, महाभारत कॉरिडोर के विकास और 100 प्रतिशत ई-बस सिटी बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर शाह ने कहा कि यह झूठे वादों का पुलिंदा नहीं है। वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में परफॉरमेंस की राजनीति स्थापित की है। भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। दिल्ली में सरकार बनने पर 1700 अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को पूर्ण मालिकाना अधिकार दिया जाएगा और उनके निवासी नियमों के तहत मकान बना सकेेंगे।

वहीं, छह माह के भीतर 13,000 सील की गईं दुकानों को फिर से खोला जाएगा, जबकि देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान से शरणार्थियों को भी उनके मकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा। निर्माण श्रमिकों को 10,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन और 3 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। जबकि 50,000 सरकारी नौकरियां व 20 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएगे। जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो यात्रा के लिए 4,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इस अलावा मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का जीवन और स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यमुना का पुनर्जीवन कर रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। वहीं, 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिसमें दिल्ली 100 प्रतिशत ई-बस सिटी बनेगी। श्रमिकों के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

आयुष्मान योजना लागू होगी
भाजपा सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी। भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली में चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। हालांकि, कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा के सत्ता में आने पर ऐसी योजनाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने दिल्ली वासियों को आश्वस्त किया कि गरीब कल्याण की हर योजना जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *