इंदौर : जांच बंद करने जीएसटी अफसर पर बना रहे थे दबाव..लोकायुक्त के दो डीएसपी ?

लोकायुक्त के दो डीएसपी को हटाया:जांच बंद करने जीएसटी अफसर पर बना रहे थे दबाव
इंदौर

आय से अधिक संपत्ति की थी शिकायत, महिला अफसर ने वरिष्ठ अफसरों को सौंप दी लोकायुक्त अफसरों से बातचीत की रिकॉर्डिंग

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जीएसटी की महिला अफसर पर मिलने का दबाव बना रहे लोकायुक्त के दो डीएसपी को इंदौर से हटाकर ताबड़तोड़ भोपाल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला अफसर ने दोनों अधिकारियों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वरिष्ठ अफसरों को सौंप दी थी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्टेट जीएसटी विभाग की महिला सहायक कमिश्नर की शिकायत लोकायुक्त संगठन (भोपाल) में की गई थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करने के लिए शिकायत को इंदौर स्थित एसपी कार्यालय भेजा था। जिस महिला अफसर की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई, उन्होंने लोकायुक्त को शिकायत भेजी थी कि जांच के नाम पर दो डीएसपी उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत समाप्त करने के बदले मुलाकात करने के लिए कहा जा रहा है।

लोकायुक्त ने डायरेक्टर जनरल (लोकायुक्त संगठन) जयदीप प्रसाद को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। डीजी ने प्रारंभिक जांच करते हुए दोनों डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और आरडी मिश्रा को जांच पूरी होने तक भोपाल ट्रांसफर कर दिया है। बताया जाता है कि महिला लिखित शिकायत के साथ ही कुछ रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त को सौंपी है।

बताया जाता है कि महिला अफसर से मोबाइल पर बात की गई थी। इसमें शिकायत का उल्लेख किया गया था। इसी की रिकॉर्डिंग जीएसटी अफसर ने लोकायुक्त को भेज दी थी। कार्रवाई करते हुए डीजी ने पहली कड़ी में दोनों अफसरों को इंदौर से हटाकर भोपाल मुख्यालय में अटैच किया है। इसके बाद महिला अफसर की शिकायत पर जांच शुरू की जाएगी। अफसरों का भी पक्ष सुना जाएगा। भोपाल ट्रांसफर का आदेश मिलते ही तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को इंदौर दफ्तर से रवाना भी कर दिया गया।

अफसर बोले– शिकायत के बाद बयान की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे इस मामले में दोनों अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पूरी तरह से बेबुनियाद है। शिकायत मिलने के बाद शिकायतकर्ता और संबंधित अफसर के बयान लिए जाते हैं, वही प्रक्रिया इस मामले में भी की जा रही थी। इसे प्रताड़ित करने का नाम देकर शिकायत कर दी गई। इंदौर कार्यालय में अब केवल एक ही डीएसपी रह गए हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि जांच लोकायुक्त के ही किसी वरिष्ठ अफसर के कहने पर की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *