महाकुंभ: दोगुना वसूला जा रहा किराया !

महाकुंभ: महाशिवरात्रि स्नान के लिए बसों में मारामारी, दोगुना वसूला जा रहा किराया; फिर भी लगातार हो रही बुकिंग

आम दिनों में दिल्ली से प्रयागराज तक के लिए बस का किराया अमूमन 800 रुपये तक रहता था। मौजूदा समय में अब करीब 2000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर बुकिंग इतनी है कि बस संचालक उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वाहन कम पड़ रहे हैं। 
Fight between buses for bathing on Mahakumbh 2025 Mahashivratri

महाकुंभ –

यूपी के प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर बसों में मारामारी चल रही है। आलम यह है कि लोग अधिक टिकट का भुगतान कर अपनी सीट सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर बस संचालक यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं।जहां आम दिनों में दिल्ली से प्रयागराज तक के लिए बस का किराया अमूमन 800 रुपये तक रहता था, मौजूदा समय में अब करीब 2000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर बुकिंग इतनी है कि बस संचालक उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वाहन कम पड़ रहे हैं। इसके लिए अन्य राज्यों से टूरिस्ट बसें मंगाकर दिल्ली वालों को प्रयागराज भेजकर कुछ स्थिति में सुधार की कोशिश की जा रही है, लेकिन सड़क मार्ग पर लगने वाला जाम राह मुश्किल कर रहा है।

आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट बस अड्डे पर इन दिनों महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी है। शनिवार को आनंद विहार बस अड्डा लोगों से खचाखच भरा दिखा। इसमें सबसे अधिक भीड़ महाशिवरात्रि के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर जाने वालों की रही। स्टैंड पर अपनी बस का इंतजार करने वाले मोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक स्लीपर सीट के लिए 2000 रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में बहुत भीड़ है। जिनका टिकट कंफर्म है, उन्हें तक अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। साथ ही अभी कुछ दिन पहले हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ ने भय का माहौल बना दिया है।

प्रतिदिन 700 से अधिक पर्यटन वाहन प्रयागराज जा रहे
अमृत स्नान के चलते टूरिस्ट वाहनों की बुकिंग में भी काफी तेजी आई है। जानकारों के अनुसार, हाल के दिनों में प्रयागराज की बुकिंग में 40 फीसदी की तेजी आई है। यह इसलिए क्योंकि, अब कुंभ के संपन्न होने में तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बचे लोग तय तिथि में कुंभ स्नान के भरसक प्रयास में है। ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। ऐसे में लोग सड़क मार्ग के जरिये भी प्रयागराज पहुंचने की कोशिश में हैं। 

ट्रैवलर संचालकों ने किराया भी बढ़ा दिया
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार, मौजूदा समय में प्रतिदिन दिल्ली से प्रयागराज 700 से अधिक पर्यटन वाहन बुकिंग पर जा रहे हैं। इसमें 350 के करीब टूरिस्ट बसें, 150 टैंपो ट्रैवलर व 200 अन्य टूरिस्ट वाहन है। यह मांग रोडवेज की बसों से अलग है। एक कारोबारी ने बताया कि मांग अधिक होने से टूरिस्ट बसों व टेंपो ट्रैवलर संचालकों ने किराया भी बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से लेकर किसी-किसी मामले में 50 प्रतिशत तक है। उसमें कई बुकिंग प्रयागराज के साथ ही काशी और अयोध्या की भी है।

दिल्ली के पर्यटन वाहन उद्योग को मिला जबरदस्त काम
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि कुंभ से दिल्ली के पर्यटन वाहन उद्योग को जबरदस्त काम मिला है। स्थिति यह है कि जितनी बुकिंग आ रही हैं, उनके मुकाबले वाहन कम पड़ रहे हैं। बुकिंग कराने वाले लोग 26 फरवरी तक कुंभ जाना चाह रहे हैं, क्योंकि, महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का आखिरी स्नान है। मांग अधिक है, तो टूरिस्ट वाहनों का किराया भी बढ़ गया है, जो 45 सीटों वाली बस आम दिनों में प्रयागराज आने-जाने का किराया 90 हजार रुपये लेती थी, वह एक लाख 20 हजार रुपये तक वसूल रही है। इसी तरह टैंपो ट्रैवलर का किराया 40 हजार से बढ़कर 60 हजार रुपये तक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *