गाजियाबाद में बिल्डर का फर्जीवाड़ा,शॉपिंग सेंटर में बुक दुकानों की जगह बना दिया हॉल

गाजियाबाद में बिल्डर का फर्जीवाड़ा, शॉपिंग सेंटर में बुक दुकानों की जगह बना दिया हॉल; खरीदारों ने दर्ज कराया केस

गाजियाबाद के प्रताप विहार में विहान शॉपिंग प्लाजा में दुकानें बुक कराने वाले खरीदारों ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों का आरोप है कि बिल्डर ने उनकी बुक कराई दुकान की जगह अवैध निर्माण कर हॉल बनवा दिया। उन्हें फर्जी रसीदें जारी कर जीएसटी चोरी की गई। दुकानों की एवज में दो करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये भी ले लिए।

Hero Image
गाजियाबाद में बिल्डर पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है…
  1. आठ दुकानें बुक करने वाले पांच खरीदारों ने दर्ज कराया केस
  2. पीड़ितों का आरोप- दुकान की जगह अवैध निर्माण के हॉल बनवा दिया
  3. अवैध निर्माण और फर्जी जीएसटी रसीद जारी करने का आरोप
 गाजियाबाद। प्रताप विहार में एक कामर्शियल प्रोजेक्ट में दुकानें बुक कराने वाले खरीदारों ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। चार पीड़ितों की शिकायत पर विजय नगर थाने में बिल्डर फर्म के दो पार्टनर पर केस दर्ज किया गया है।
पीड़ितों का आरोप है कि उनकी बुक कराई दुकान की जगह अवैध निर्माण कर हॉल बनवा दिया। उन्हें फर्जी रसीदें जारी कर जीएसटी चोरी की गई और फर्जीवाड़ा कर 15 करोड़ रुपये का लोन भी ले लिया। 

 

शॉपिंग प्लाजा में कितने दुकानें बुक कराई थी?

प्रताप विहान निवासी ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने प्रताप विहार में बने विहान शॉपिंग प्लाजा में चार दुकानें पांच वर्ष पूर्व बुक कराई थीं। उनके पुत्र कृष्ण कुमार एवं अन्य खरीदार डीएस चौहान, आशा और पिंकी माहौर ने वर्ष 2018 में एक-एक दुकान बुक कराई थी।
दुकानों की एवज में लिए दो करोड़ रुपये
बिल्डर रवि कांत सिंघल और जेपी सिंघल ने प्रोजेक्ट में उनकी दुकानों की रजिस्ट्री नहीं की जबकि उन्होंने पूरी रकम का भुगतान कर दिया था। इसके अलावा बिल्डर पर फर्जी रसीदें तैयार करने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शमन मानचित्र स्वीकृत कराने का भी आरोप है। पीड़ितों का आरोप है कि उनसे दुकानों की एवज में दो करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये लिए गए, लेकिन दुकानें नहीं दी गई।
कब तक दिया जाना था दुकानों का कब्जा?
बिल्डर ने उनकी दुकानों की जगह बड़ा हॉल बनवा दिया और उन्हें इसी प्रोजेक्ट में दूसरी दुकानें ऑफर की। इन दुकानों का कब्जा जुलाई 2021 तक दिया जाना था, लेकिन वह भी नहीं दिया गया।
बिल्डर पर आरोप है कि उनकी दुकानों को बैंक में बंधक रख 15 करोड़ रुपये का लोन भी लिया गया है। पीड़ितों की शिकायतपर विजय नगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नियम विरुद्ध कार्य करने पर प्रदर्शन
उधर, एक अन्य मामले में जयपुरिया विकास संघर्ष समिति के नेतृत्व में जयपुरिया सन राइज ग्रीन्स के निवासियों ने बिल्डर्स कंपनी पर नक्शे के विपरीत कार्य करने और नियमानुसार कार्य न कराने पर प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों का कहना था कि सोसायटी के विकास कार्यों को पूरा नहीं कराया गया।
बिल्डर की ओर से 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड का निर्माण नहीं कराया गया। इसको लेकर सोसायटी के निवासियों ने एनएच-9 पर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बिल्डर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सुशील कुमार शर्मा, जुगेन्द्र सिंह, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार, विनय, मनीष उपाध्याय, जेपी शर्मा, रामकुमार, धर्मेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *