निजी स्कूलों की किताब-यूनिफॉर्म की जबरन बिक्री रोकने के निर्देश ??

सिंगरौली में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर अब शिकंजा कसा जाएगा। जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर को शिकायतें मिली थीं कि स्कूल संचालक अभिभावकों को विशेष दुकानों से ही कॉपी-किताब और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाते हैं। इससे छात्रों का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न होता है। स्कूल प्रबंधन फीस में अचानक वृद्धि करते हैं और एनसीआरटी के विपरीत निजी प्रकाशकों की किताबें खरीदने को मजबूर करते हैं।
निगरानी करेंगी प्रशासनिक टीम
इन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सिंगरौली, देवसर और चितरंगी में जांच दल गठित किए गए हैं। सिंगरौली में एसडीएम की अध्यक्षता में नगर निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, तहसीलदार और संबंधित थाना प्रभारी शामिल हैं।
देवसर और चितरंगी में भी एसडीएम के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें स्कूलों की निगरानी करेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।