गेमिंग साइट ब्लॉक होते ही विदेश में बैठे आका …फिर होती है सट्टेबाजी ?
गेमिंग साइट ब्लॉक होते ही विदेश में बैठे आका बदल देते हैं यूआरएल, फिर होती है सट्टेबाजी
एक यूआरएल (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) ब्लॉक होते विदेश में बैठे सट्टेबाज दूसरा यूआरएल जनरेट कर गेमिंग प्लेटफार्म को उस पर शिफ्ट कर देते हैं। जीएसटी महानिदेशालय ने 357 अवैध गेमिंग साइट को ब्लॉक कर रखा है।
- 357 अवैध गेमिंग साइट को जीएसटी महानिदेशालय ने किया है ब्लॉक।
- 700 से अधिक साइट्स की हो रही निगरानी, जिन पर चल रही सट्टेबाजी।
- विदेश में बैठे सट्टेबाज दूसरा URL बनाकर शिफ्ट कर देते हैं गेमिंग साइट।
भिलाई। दुबई और अन्य शहरों से सट्टे का ऑनलाइन धंधा चलाने वाले कार्रवाई होते तुरंत उसका तोड़ निकाल कर जांच एजेंसियों के समक्ष चुनौती पेश कर रहे हैं। दरअसल, एक यूआरएल (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) ब्लॉक होते वे दूसरा जनरेट कर गेमिंग प्लेटफार्म को उस पर शिफ्ट कर देते हैं।
इस तरह से उनका धंधा बदस्तूर चलता रहता है। ताजा जानकारी के अनुसार, जीएसटी महानिदेशालय ने 357 अवैध गेमिंग साइट को ब्लॉक कर रखा है। वहीं, उसे 700 से अधिक ऐसी साइटों का पता चला है, जिन पर सट्टेबाजी चल रही है। अब उन साइटों की निगरानी शुरू की गई है।
इसके चलते इस अवैध कारोबार पर फर्क नहीं पड़ा। सभी गेमिंग साइट जीएसटी चोरी कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रही थीं।
ऑनलाइन सट्टा के संचालन की रीढ़ म्यूल अकाउंट है और उस पर कार्रवाई जारी है। जीएसटी महानिदेशालय से जो निर्देश मिलेगा उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे। -जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्ग
सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की अभी चल रही प्रक्रियाअक्टूबर 2024 में महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके भारत प्रत्यर्पण के लिए विदेश मंत्रालय ने डोजियर दुबई भेजा था। इसमें ईडी की कार्रवाई के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा विवरण शामिल है। उस पर अब भी प्रक्रिया जारी है।
खातों पर नकेल कसना प्रभावी विकल्पसाइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए बैंक खातों पर नकेल कसना प्रभावी विकल्प हो सकता है। अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संचालित समन्वय पोर्टल म्यूल अकाउंट की निगरानी कर रहा है।
ऑनलाइन सट्टे के रुपयों के लेनदेन के लिए बड़े पैमाने पर बैंक खातों की जरूरत पड़ती है। यदि इस पर लगाम लगाने को म्यूल अकाउंट को चिह्नित कर कार्रवाई जरूरी है।