फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई…26 खातों में जमा 83 करोड़ रुपये फ्रीज

UP: फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई…26 खातों में जमा 83 करोड़ रुपये फ्रीज

फर्जी डिग्री प्रकरण में फंसी शिकोहाबाद जेएस यूनिवर्सिटी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। यूनिवर्सिटी के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 26 खाते में 83 करोड़ रुपये फ्रीज करा दिए हैं। इससे यूनिवर्सिटी पर वित्तीय लेनदेन का संकट खड़ा हो गया है।
Police freezes accounts of JS University of Shikohabad
जेएस यूनिवर्सिटी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फर्जी डिग्री प्रकरण में जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जेएस यूनिवर्सिटी के केनरा बैंक स्थित 26 खातों में जमा करीब 83 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए। राजस्थान में जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां पकड़े जाने के बाद से जेएस यूनिवर्सिटी चर्चा में है। कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को जयपुर एसओजी जेल भेज चुकी है। जिला शासन ने भी इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। इसके लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है।
थाना शिकोहाबाद में अब तक सात शिकायतकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। इनमें कुलाधिपति व रजिस्ट्रार के अलावा डॉ. पीएस यादव, डॉ. गौरव यादव, उमेश मिश्रा समेत अन्य स्टाफ को नामजद किया गया है। शिकोहाबाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के एग्रीकल्चर विभाग एवं बीटेक व पॉलिटेक्निक विभाग को दो नोटिस भेजे हैं, जिनकी समय सीमा पूरी होने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को आधे-अधूरे ही जवाब भेजे हैं।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पुलिस ने विवि के 26 खातों में जमा 83,38,18,957.48 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए। यह कार्रवाई शहर के बस स्टैंड स्थित केनरा बैंक की शाखा में की गई। इससे यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में है।
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो नोटिसों के जवाब आधे-अधूरे दिए हैं। पुलिस ने जेएस यूनिवर्सिटी के 26 खातों में करोड़ों रुपयों की जमा धनराशि को वित्तीय लेनदेन पर रोक लगाने हेतु फ्रीज कर दिया है। यह खाते कार्रवाई पूरी होने तक फ्रीज रहेंगे। अभी यूनिवर्सिटी के अन्य खातों की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *