दिल्ली में कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता, 25 हजार के पार हुए मामले
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस कंट्रोल में नहीं आ रहा है. इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया.
दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले तीन जून को सामने आए थे. एक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 के मृतकों की संख्या 650 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 25,004 हो गई. इसके मुताबिक, तीन जून को 44 मौत दर्ज की गईं जबकि दो जून को 17 मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे, जबकि मृतकों की संख्या 606 थी.