गर्भवती हथिनी की हत्‍या से दुःखी सांसद रविकिशन ने कहा- दुनिया ही खत्म हो जाती तो अच्‍छा होता

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और फिल्‍म अभिनेता रविकिशन ने सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जन्‍मदिन और विश्‍व पर्यावरण दिवस पर वे गोरखपुर के एसबीआई की शाखा में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया खत्‍म हो जाए, तो अच्‍छा होता। पौधारोपण के बाद उन्‍होंने साहित्‍यकार आचार्य नरेन्‍द्र देव की पुस्‍तक ‘संघम शरणम्’ गच्‍छामि का विमोचन किया।

इसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा – हम महादेव से प्रार्थना करते है कि मनुष्‍य से कोई गलती हुई हो, तो उसे माफ कर दें। लेकिन, आगे वे कहते हैं कि फिर सोचते हैं कि शिवकृपा है कि वे हमलोगों के सामने बैठे हैं। आप सभी ज्ञानी है। धरती खत्‍म हो रही है। धरती खत्‍म हो रही है। हम चाहते हैं कि खत्‍म हो जाए।

रविकिशन ने आगे कहा कि अगर ऐसे ही सब चल रहा है, तो सब खत्‍म ही हो जाए। उनका ये वक्‍तव्‍य सुनकर कुछ देर के लिए सभागार में सन्‍नाटा छा गया। उसके बाद भी वे चुप नहीं होते हैं। कहते हैं कि एक ही बार में खेल खत्‍म हो जाए, तो अच्‍छा है। रोज सुबह उठकर पूजा करते हैं, शंख बजाते है। महादेव से मांगते हैं कि पृथ्‍वी को संभाल लें। मनुष्‍य से कोई गलती हुई है, तो माफ कर दें। लेकिन मनुष्‍य दरिंदा बनता रहेगा, सुधरेगा नहीं तो क्‍या किया जाए। एक ही टाइम में भस्‍म हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *