कोरोना ने दुनियाभर में मचाया तहलका, 70 लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है. हालांकि कई देशों ने लॉकडाउन में छूट दी है लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

AFP टैली के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या 70 लाख से ज्यादा हो गई है.

 

@AFP

Declared infections pass seven million globally: AFP tally

View image on Twitter

वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले ढाई लाख से ज्यादा हो गए. लगातार छठे दिन भी COVID-19 के नए 9,000 से ज्यादा मामले मिलने का सिलसिला जारी रहा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में 1,25,381 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

स्वास्थ मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’ कन्फर्म किए गए कोरोना मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *