जम्मू कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी, त्राल में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद से आतंकवादी संगठनों का दाना पानी मोदी सरकार ने बन्द करवा दिया था जो उन्हें पाकिस्तान से मिलता था. पाकिस्तान की सभी करतूतों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में शांति कायम करने में सफल हो रही है.
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. कल रात से त्राल में चल रही मुठभेड़ में पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर तीन आतंकवादी मार गिराए.
त्राल के चेवा में हुआ एनकाउंटर
आपको बता दें कि त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की.
इस महीने घाटी में ढेर हुए 35 आतंकी
उल्लेखनीय है कि इस महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 35 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. सेना और जवानों के रौद्र रूप के आगे आतंकी संगठनों और उनके कमांडरों का दमन जारी है.